ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : 2 लाख के इनामी के साथ महिला नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पुरुष नक्सली पर 2 लाख का इनाम घोषित था.

2 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 11:50 PM IST

दंतेवाड़ा : नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 16 के सदस्य के साथ एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने किया दो नक्सलियों को गिरफ्तार

दरअसल, पुलिस गिरफ्त में आए ये नक्सली पुलिस को नुकसान पहुंचाने की फिराक में तुमनार क्षेत्र में आए थे. इसकी सूचना मिलते ही DRG दंतेवाड़ा और गीदम थाने की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग पर भेजी गई और सर्चिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस गिरफ्त में आया लालूराम नारायणपुर का रहने वाला है, जिस पर 2 लाख का इनाम भी घोषित है. वहीं सीएनएम की सदस्य लेकाम बुधरी को तुमनार के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- दंतेवाड़ा में चार इनामी सहित 28 नक्सलियों ने किया समर्पण

गिरफ्तार नक्सली इन घटनाओं में थे शामिल
2018 में थाना भैरमगढ़ से सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना में लालूराम वेको शामिल था.
2019 में जनवरी-फरवरी में कासोली, छिन्दनार के बीच यात्री बस में आगजनी कर लूटपाट करने की घटना में दोनों नक्सली शामिल थे.

दंतेवाड़ा : नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 16 के सदस्य के साथ एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने किया दो नक्सलियों को गिरफ्तार

दरअसल, पुलिस गिरफ्त में आए ये नक्सली पुलिस को नुकसान पहुंचाने की फिराक में तुमनार क्षेत्र में आए थे. इसकी सूचना मिलते ही DRG दंतेवाड़ा और गीदम थाने की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग पर भेजी गई और सर्चिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस गिरफ्त में आया लालूराम नारायणपुर का रहने वाला है, जिस पर 2 लाख का इनाम भी घोषित है. वहीं सीएनएम की सदस्य लेकाम बुधरी को तुमनार के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- दंतेवाड़ा में चार इनामी सहित 28 नक्सलियों ने किया समर्पण

गिरफ्तार नक्सली इन घटनाओं में थे शामिल
2018 में थाना भैरमगढ़ से सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना में लालूराम वेको शामिल था.
2019 में जनवरी-फरवरी में कासोली, छिन्दनार के बीच यात्री बस में आगजनी कर लूटपाट करने की घटना में दोनों नक्सली शामिल थे.

Intro:दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में एक और सफलता जुड़ गई है। इन्द्रावती एरिया कमेटी के सक्रिय माआ वादियों के प्लाटून न. 16 के सदस्य के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। नक्सली द पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से तुमनार क्षेत्र में आए थे। सूचना पर तत्काल डीआरजी दन्तेवाड़ा एवं
थाना गीदम की संयुक्त पुलिस पार्टी निकाली गई। दंतेवाड़ा एवं जिला नारायणपुर के समीवर्ती क्षेत्र में
सक्रिय माओवादी इन्द्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत सक्रिय माओवादी प्लाटून नम्बर 16 का सदस्य एवं लालूराम वेको बेडमा भेट्टापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर है। इस पर शासन की ओर से 2 लाख रुपए का इनाम घोषित है। सीएनएम सदस्य लेकाम बुधरी आदेपार थाना ओरछा जिला नारायणपुर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
Body:गिरफ्तार माओवादी इन घटनाओं में थे शामिल :- 2018 मे थाना भैरमगढ़ से सर्चिगं पर निकली पुलिस पार्टी पर घात लगाकर अंधाधुध फायरिंग करने की घटना में लालूराम वेको शामिल था ।
2019 माह जनवरी - फरवरी मे कासोली - छिन्दनार के मध्य यात्री बस में आगजनी कर लूटपाट करने की घटना में दोनो माओवादी शामिल थे ।Conclusion:Vis
Last Updated : Nov 12, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.