दंतेवाड़ा: एकलव्य कन्या आवासीय परिसर की छात्राएं पीने के साफ पानी को तरस रही हैं. छात्राओं को छात्रावास में गंदा पानी पीना पड़ रहा है. एक ही इमारत में स्कूल और हॉस्टल संचालित होने से छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप
छात्राओं ने बताया कि 'हॉस्टल में रहना मुश्किल हो रहा है. वार्डन आए दिन उन्हें तंग करती है, एक दिन हमें कमरों से निकाल दिया था. इसके बाद उन्होंने मिलकर फैसला लिया और अधिकारियों से शिकायत की'.
कलेक्टर से की शिकायत
मंगलवार को करीब 50 छात्राएं जावंगा एजुकेशन सिटी से पैदल गीदम आई, यहां से सीधे जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई. छात्राओं ने समस्याओं की लिखित शिकायत कलेक्टर से की है. अधिकारियों के आश्वासन के बाद वो वापस स्कूल लौट गई.
नई इमारत में शिफ्ट होगा स्कूल
सहायक आयुक्त अमरचंद बर्मन ने कहा कि 'एकलव्य आवासीय परिसर में बच्चों को परेशानी थी. कुछ छात्राएं आई थी, उनकी समस्या का निराकरण कर दिया गया है. दो दिन के बाद नई इमारत में स्कूल को शिफ्ट कर दिया जाएगा'.