ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 18606 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य, अब तक 11 हजार पहुंची धान खरीदी - दंतेवाड़ा में धान खरीदी का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान की खरीदी चालू है. प्रदेश के अलग अलग जिलों से धान खरीदी के रिकॉर्ड (Paddy Purchase Records) दर्ज किए जा रहे हैं. दंतेवाड़ा में 12 धान उपार्जन केंद्रों पर इस साल 18,606 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य (Target to Purchase Metric Ton Paddy) रखा गया है.

Paddy procurement target in Dantewada
दंतेवाड़ा में धान खरीदी का लक्ष्य
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:06 AM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान की खरीदी चालू है. लेकिन इस साल बारिश के कारण धान की रिकॉर्ड खरीदी (Target to purchase metric ton paddy) को लेकर संशय है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में पिछले साल के मुकाबले इस साल धान खरीदी पीछे नजर आ रही है. जिसके लिए दंतेवाड़ा में 12 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा धान की खरीदी की जा सके. वहीं जिला प्रशासन की ओर से खरीदी केंद्रों में किसान के लिए उचित व्यवस्था की गई. दंतेवाड़ा में पंजीकृत किसानों की संख्या 11,157 है. पिछले साल दंतेवाड़ा में 16,300 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इस साल दंतेवाड़ा जिले में यह लक्ष्य 18,606 मीट्रिक टन रखा गया है.

Balod Paddy Purchase 2021: बालोद में 31 फीसदी हुई धान खरीदी, उठाव का व्यवस्था धीमा

खाने के लिए पंडाल की व्यवस्था

ईटीवी भारत (ETV BHARAT) की टीम ने कुछ धान केंद्रों का मुआयना किया. किसान भाइयों से धान केंद्रों में उनके लिए जो व्यवस्था की गई उसके बारे में चर्चा की. किसानों ने बताया कि सभी धान केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से खाने-पीने और धान तोलने के लिए दोनों कांटों की व्यवस्था की गई है. खाने के लिए पंडाल बनाए गए हैं.

अब तक 11 हजार पहुंची धान खरीदी

खरीदी केंद्रों पर चाय बिस्किट की व्यवस्था

इसके साथ ही साथ दूरदराज से आने वाले किसान भाइयों के लिए बिस्किट चाय की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही धान केंद्रों में कोविड का टीका भी लगाया जा रहा है. जिससे किसानों को कोई तकलीफ नहीं हो. कुछ किसान पहली बार पंजीयन कराकर अपने धान किसान केंद्रों तक लाए थे. उन्होंने बताया कि पहले वह अपनी धान व्यापारियों को बेचा करते थे लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है.

11,000 क्विंटल धान का उत्पादन

सहकारी बैंक प्रभारी छोटे लाल यादव ने बताया कि एक दिसंबर से अब तक 297 किसानों ने 11,000 क्विंटल धान का उत्पादन किया है. वहीं आने वाले समय में उठाओ और भी ज्यादा होने की संभावना है. मिलर्स का 720 क्विंटल का डीओ काटा जा चुका है और मिलर की तरफ से धान का उठाव का काम किया जा रहा है.

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि दंतेवाड़ा में धान खरीदी का काम 12 उपार्जन केंद्रों में किया जा रहा है.

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान की खरीदी चालू है. लेकिन इस साल बारिश के कारण धान की रिकॉर्ड खरीदी (Target to purchase metric ton paddy) को लेकर संशय है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में पिछले साल के मुकाबले इस साल धान खरीदी पीछे नजर आ रही है. जिसके लिए दंतेवाड़ा में 12 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा धान की खरीदी की जा सके. वहीं जिला प्रशासन की ओर से खरीदी केंद्रों में किसान के लिए उचित व्यवस्था की गई. दंतेवाड़ा में पंजीकृत किसानों की संख्या 11,157 है. पिछले साल दंतेवाड़ा में 16,300 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इस साल दंतेवाड़ा जिले में यह लक्ष्य 18,606 मीट्रिक टन रखा गया है.

Balod Paddy Purchase 2021: बालोद में 31 फीसदी हुई धान खरीदी, उठाव का व्यवस्था धीमा

खाने के लिए पंडाल की व्यवस्था

ईटीवी भारत (ETV BHARAT) की टीम ने कुछ धान केंद्रों का मुआयना किया. किसान भाइयों से धान केंद्रों में उनके लिए जो व्यवस्था की गई उसके बारे में चर्चा की. किसानों ने बताया कि सभी धान केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से खाने-पीने और धान तोलने के लिए दोनों कांटों की व्यवस्था की गई है. खाने के लिए पंडाल बनाए गए हैं.

अब तक 11 हजार पहुंची धान खरीदी

खरीदी केंद्रों पर चाय बिस्किट की व्यवस्था

इसके साथ ही साथ दूरदराज से आने वाले किसान भाइयों के लिए बिस्किट चाय की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही धान केंद्रों में कोविड का टीका भी लगाया जा रहा है. जिससे किसानों को कोई तकलीफ नहीं हो. कुछ किसान पहली बार पंजीयन कराकर अपने धान किसान केंद्रों तक लाए थे. उन्होंने बताया कि पहले वह अपनी धान व्यापारियों को बेचा करते थे लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है.

11,000 क्विंटल धान का उत्पादन

सहकारी बैंक प्रभारी छोटे लाल यादव ने बताया कि एक दिसंबर से अब तक 297 किसानों ने 11,000 क्विंटल धान का उत्पादन किया है. वहीं आने वाले समय में उठाओ और भी ज्यादा होने की संभावना है. मिलर्स का 720 क्विंटल का डीओ काटा जा चुका है और मिलर की तरफ से धान का उठाव का काम किया जा रहा है.

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि दंतेवाड़ा में धान खरीदी का काम 12 उपार्जन केंद्रों में किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.