ETV Bharat / state

लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर - दंतेवाड़ा न्यूज

लोन वर्राटु अभियान से प्रेरित होकर तीन नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के समक्ष सरेंडर किया है. अब तक 116 इनामी सहित 440 नक्सलियों ने समर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.

तीन नक्सली सरेंडर
तीन नक्सली सरेंडर
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:38 PM IST

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान (Lone Varratu Campaign) से प्रेरित होकर तीन नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव (Superintendent of Police Pallava) के समक्ष सरेंडर किया है. जिन पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, बम लगाने, सड़क काटने जैसे अपराध जगरगुंडा और अरनपुर व अन्य थानों में दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुकमा जिले के ग्राम मिलियम पल्ली निवासी ताती सोढ़ी, सोढ़ी दशरू और सोढ़ी भीमा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की सूचना गांव वालों के माध्यम से भिजवाई गई थी. जिसके तहत तीनों नक्सलियों को आज समाज की मुख्यधारा में जोड़ते हुए सरेंडर कराया गया.

ये तीनों नक्सली संगठन में जोड़ कर समाज विरोधी कार्य के कई नक्सल गतिविधियों में उनका सक्रिय योगदान रहा है. जगरगुंडा के मिलियमपल्ली निवासी तीनों नक्सली अब मुख्यधारा से जुड़कर समाज हित के कार्य करना चाहते है. लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक 116 इनामी सहित 440 नक्सलियों ने समर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान (Lone Varratu Campaign) से प्रेरित होकर तीन नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव (Superintendent of Police Pallava) के समक्ष सरेंडर किया है. जिन पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, बम लगाने, सड़क काटने जैसे अपराध जगरगुंडा और अरनपुर व अन्य थानों में दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुकमा जिले के ग्राम मिलियम पल्ली निवासी ताती सोढ़ी, सोढ़ी दशरू और सोढ़ी भीमा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की सूचना गांव वालों के माध्यम से भिजवाई गई थी. जिसके तहत तीनों नक्सलियों को आज समाज की मुख्यधारा में जोड़ते हुए सरेंडर कराया गया.

ये तीनों नक्सली संगठन में जोड़ कर समाज विरोधी कार्य के कई नक्सल गतिविधियों में उनका सक्रिय योगदान रहा है. जगरगुंडा के मिलियमपल्ली निवासी तीनों नक्सली अब मुख्यधारा से जुड़कर समाज हित के कार्य करना चाहते है. लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक 116 इनामी सहित 440 नक्सलियों ने समर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.