ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नाले की तेज बहाव में बहे बाइक सवार तीन युवक

तीन बाइक सवार युवक नाले के तेज बहाव के कारण बह गए, जिनको गोताखोरों की मदद से खोजा जा रहा है.

नाले के तेज बहाव में बहे युवक
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 4:57 PM IST

दंतेवाड़ा: पालनार बाजार से लौट रहे तीन बाइक सवार युवक तेज बहाव के कारण नाले में बह गए, इसमें से एक युवक ने पेड़ पर लटक कर अपनी जान बचा ली जबकि दो अब भी लापता हैं.

नाले के तेज बहाव में बहे युवक

घटना उस समय की जब मोलसनार निवासी रमेश, भीमा और बुधराम सगुक्रवार पालनार बाजार से वापस लौट रहे थे. इस दौरान गंजेनार रपटा के ऊपर से वे बाइक से पार हो रहे थे तभी नाले में तेज बहाव होने के कारण तीनों बाइक सवार बाइक समेत नाले में बह गए. इसमें बुधराम एक पेड़ की डाल पकड़ कर रातभर वहीं लटका रहा. वहीं रमेश और भीमा अभी भी लापता हैं.

गोताखोर लगातार ढूंढ रहे
बता दें कि गांववालों के साथ-साथ गोताखोर लगातार दोनों युवक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

दंतेवाड़ा: पालनार बाजार से लौट रहे तीन बाइक सवार युवक तेज बहाव के कारण नाले में बह गए, इसमें से एक युवक ने पेड़ पर लटक कर अपनी जान बचा ली जबकि दो अब भी लापता हैं.

नाले के तेज बहाव में बहे युवक

घटना उस समय की जब मोलसनार निवासी रमेश, भीमा और बुधराम सगुक्रवार पालनार बाजार से वापस लौट रहे थे. इस दौरान गंजेनार रपटा के ऊपर से वे बाइक से पार हो रहे थे तभी नाले में तेज बहाव होने के कारण तीनों बाइक सवार बाइक समेत नाले में बह गए. इसमें बुधराम एक पेड़ की डाल पकड़ कर रातभर वहीं लटका रहा. वहीं रमेश और भीमा अभी भी लापता हैं.

गोताखोर लगातार ढूंढ रहे
बता दें कि गांववालों के साथ-साथ गोताखोर लगातार दोनों युवक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

Intro:पालनार सपतहिक बाजार से लौटे तीन युवक नाले में बहे, एक ने पेड़ पर लटक कर बचाई जान
-
दंतेवाड़ा। कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार बाजार से लौट रहे वाइक सवार तीन युवक एक तेज बहाव नाल में बाह गए।एक ने अपनी पेड़ पर लटक कर जान बचाई। दो अभी भी ला पता है। Body:मोलसनार निवासी रमेश, भीमा और बुधराम सगुक्रवार पालनार बाजार गए थे। देर शाम वह से वापस अपने गांव मोलसनार लौट रहे थे। गंजेनार रपटा के ऊपर से तेज बहाव में वाइक से पार करने के दौरान वाइक सहित बाह गए। इसमें बुधराम एक पेड़ की डाल पकड़ कर रात भर लटका रहा। रमेश और भीमा अभी भी लापता है। साथ ही मोटरसाइकिल भी अभी तक नहीं मिली है। गांव वालों के साथ गोताखोर खोजने का प्रयास कर रहे है। लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है। कConclusion:ग्रामीण की बाइट है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.