दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान के तहत जिस प्रकार से नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, उससे नक्सली बौखलाए हुए हैं. नक्सली लगातार कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली आत्मसमर्पित नक्सलियों के परिवार को टारगेट कर उनके खिलाफ पर्चे फेंक रहे हैं. पर्चे में जन अदालत लगाकर आत्मसमर्पित नक्सलियों के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
पुलिस प्रशासन इस मसले को लेकर गंभीर है. आने वाली परिस्थितियों से कैसे लड़ा जाए इसके लिए पुलिस तैयार है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सली बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं. पुलिस ने कहा कि सालभर में नक्सलियों के बड़े लीडरों को आत्मसमर्पण कराया गया है.
सरेंडर महिला नक्सली के आत्महत्या को लेकर उठे सवाल
बौखलाएं हैं नक्सली: एसपी
अब तक 300 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. एसपी ने कहा कि शासन आत्मसमर्पित नक्सलियों की शादी भी करा रहा है. शासन-प्रशासन के इन तमाम प्रयासों से नक्सलियों का जनाधार गिरा है. वह बौखलाए हुए हैं. नक्सली पर्ची फेंककर अब आत्मासमर्पित नक्सलियों के परिवार को जन अदालत लगाकर मारने की बात कह रहे हैं.
परिजनों से किया गया संपर्क
एसपी ने बताया कि पर्चे में जितने भी समर्पित नक्सलियों के नाम लिखे गए हैं, उनके परिवारों से संपर्क कर मुख्यालय में रखने की सूचना दे दी गई है. जिससे युवा निर्भीक होकर अपना जीवन यापन कर सकें.