ETV Bharat / state

Special: दंतेवाड़ा पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल 2020

दंतेवाड़ा पुलिस के लिए 2020 सफल साल रहा है. लोन वर्राटू अभियान की शुरुआत के साथ ही पुलिस को इससे कई बड़ी सफलताएं मिली है. पुलिस ने 'लोन वर्राटू' के साथ 'मन बदम एडका' अभियान चलाया था. जिसमें पुलिस को अच्छी सफलता मिली है.

the-year-2020-was-full-of-achievements-for-dantewada-police
दंतेवाड़ा पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल 2020
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 9:31 PM IST

दंतेवाड़ा: 2020 पुलिस प्रशासन के लिए सफल रहा. 2020 में पुलिस फोर्स के साथ कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई है. इसके अलावा 2020 पुलिस के लिए काफी उपलब्धियों भरा भी रहा. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा में नक्सलियों के कई बड़े लीडरों के साथ सैकड़ों की संख्या में इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.

उपलब्धियों भरा रहा साल 2020

सफल रहा लोन वर्राटू

दंतेवाड़ा के पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव बताते हैं, 2020 पुलिस के लिए सफल साल रहा है. लोन वर्राटू अभियान की शुरुआत के साथ ही पुलिस को इससे कई बड़ी सफलताएं मिली है. पुलिस ने 'लोन वर्राटू' के साथ 'मन बदम एडका' अभियान चलाया था. जिसमें पुलिस को अच्छी सफलता मिली है.

5 नये सीआरपीएफ कैंप खोले गए

2020 में धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 5 नए सीआरपीएफ कैंप खोले गए. जिसमें कडका बोदरली कामरगुडा, जिससे जगरगुंडा को जोड़ा गया. केटम कैंप जिससे कटेकल्याण एरिया में पूरे कटेकल्याण ब्लॉक को जोड़ा गया. भोगाम कैंप फरसपाल एरिया में सुरक्षा बढ़ाई गई. जिसका फायदा पुलिस को मिली है.

दंतेवाड़ा: मानवाधिकार दिवस पर 3 इनामी समेत 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

225 नक्सलियों ने किया सरेंडर

लोन वर्राटू अभियान के तहत 225 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें 60 इनामी नक्सली है. दंतेश्वरी फाइटर्स ने जाबी कैंप के माध्यम से ग्रामीणों के साथ मिलकर अच्छा काम किया है. नक्सली मोर्चे के अलावा पुलिस सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत भी कई कार्यक्रम आयोजित कराये. जिसमें आम लोगों को मेडिकल कैंप के माध्यम से उनके रोजमर्रा की जिंदगी के समान के साथ दवाईयां और जीवन रक्षक कीट बांटे.

दंतेवाड़ा: 8 लाख के इनामी नक्सली कोसा मरकाम का सरेंडर

20 हजार लोगों को पीडीएस से जोड़ा गया

2020 में पुलिस जवानों में जिले के एक भी जवानों की कैजुअल्टी दर्ज नहीं की गई. मामूली चोटें आई हैं, इसके अलावा इस वर्ष में कोई आगजनी की घटना नहीं हुई है. जिले में ट्रेनों को भी क्षति नहीं पहुंचाई गई है. जिले में विकास के कामों में तेजी आई है. 200 किलोमीटर के पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत बनाए गए सड़क से 25 से 30 पंचायतों को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया. कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ पीडीएस दुकान खोली गई. जिसमें इस साल 20 हजार लोगों को जोड़ा गया.

4 हजार लोगों को मिला रोजगार

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया, कोरोना काल 2020 में शासन प्रशासन ने पलायन किए हुए लोगों को रोजगार दिया है. छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं से लोगों को जोड़ा गया है. जिसका फायदा करोना काल में लोगों को मिला है. करोना के दौरान 4000 श्रमिक जो बहार काम करने गए हुए थे, जिले में वापस आए हैं. इसमें सभी को रोजगार दिया गया है. सभी का मनरेगा जॉब कार्ड बनाया गया है.

नये साल पर नई उम्मीदें

2021 में भी यह काम निरंतर किए जाएंगे. 2021 में इंग्लिश मीडियम स्कूल हर पंचायत में खोला जाएगा. जिससे ग्रामीण बच्चे पढ़ सकें. कृषि के क्षेत्र में काम किया जाएगा. रोजगार गारंटी में लोगों को काम मिलेगा. हाथी वन उपज कृषि के क्षेत्र में काम पर ध्यान दिया जाएगा.

दंतेवाड़ा: 2020 पुलिस प्रशासन के लिए सफल रहा. 2020 में पुलिस फोर्स के साथ कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई है. इसके अलावा 2020 पुलिस के लिए काफी उपलब्धियों भरा भी रहा. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा में नक्सलियों के कई बड़े लीडरों के साथ सैकड़ों की संख्या में इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.

उपलब्धियों भरा रहा साल 2020

सफल रहा लोन वर्राटू

दंतेवाड़ा के पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव बताते हैं, 2020 पुलिस के लिए सफल साल रहा है. लोन वर्राटू अभियान की शुरुआत के साथ ही पुलिस को इससे कई बड़ी सफलताएं मिली है. पुलिस ने 'लोन वर्राटू' के साथ 'मन बदम एडका' अभियान चलाया था. जिसमें पुलिस को अच्छी सफलता मिली है.

5 नये सीआरपीएफ कैंप खोले गए

2020 में धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 5 नए सीआरपीएफ कैंप खोले गए. जिसमें कडका बोदरली कामरगुडा, जिससे जगरगुंडा को जोड़ा गया. केटम कैंप जिससे कटेकल्याण एरिया में पूरे कटेकल्याण ब्लॉक को जोड़ा गया. भोगाम कैंप फरसपाल एरिया में सुरक्षा बढ़ाई गई. जिसका फायदा पुलिस को मिली है.

दंतेवाड़ा: मानवाधिकार दिवस पर 3 इनामी समेत 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

225 नक्सलियों ने किया सरेंडर

लोन वर्राटू अभियान के तहत 225 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें 60 इनामी नक्सली है. दंतेश्वरी फाइटर्स ने जाबी कैंप के माध्यम से ग्रामीणों के साथ मिलकर अच्छा काम किया है. नक्सली मोर्चे के अलावा पुलिस सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत भी कई कार्यक्रम आयोजित कराये. जिसमें आम लोगों को मेडिकल कैंप के माध्यम से उनके रोजमर्रा की जिंदगी के समान के साथ दवाईयां और जीवन रक्षक कीट बांटे.

दंतेवाड़ा: 8 लाख के इनामी नक्सली कोसा मरकाम का सरेंडर

20 हजार लोगों को पीडीएस से जोड़ा गया

2020 में पुलिस जवानों में जिले के एक भी जवानों की कैजुअल्टी दर्ज नहीं की गई. मामूली चोटें आई हैं, इसके अलावा इस वर्ष में कोई आगजनी की घटना नहीं हुई है. जिले में ट्रेनों को भी क्षति नहीं पहुंचाई गई है. जिले में विकास के कामों में तेजी आई है. 200 किलोमीटर के पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत बनाए गए सड़क से 25 से 30 पंचायतों को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया. कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ पीडीएस दुकान खोली गई. जिसमें इस साल 20 हजार लोगों को जोड़ा गया.

4 हजार लोगों को मिला रोजगार

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया, कोरोना काल 2020 में शासन प्रशासन ने पलायन किए हुए लोगों को रोजगार दिया है. छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं से लोगों को जोड़ा गया है. जिसका फायदा करोना काल में लोगों को मिला है. करोना के दौरान 4000 श्रमिक जो बहार काम करने गए हुए थे, जिले में वापस आए हैं. इसमें सभी को रोजगार दिया गया है. सभी का मनरेगा जॉब कार्ड बनाया गया है.

नये साल पर नई उम्मीदें

2021 में भी यह काम निरंतर किए जाएंगे. 2021 में इंग्लिश मीडियम स्कूल हर पंचायत में खोला जाएगा. जिससे ग्रामीण बच्चे पढ़ सकें. कृषि के क्षेत्र में काम किया जाएगा. रोजगार गारंटी में लोगों को काम मिलेगा. हाथी वन उपज कृषि के क्षेत्र में काम पर ध्यान दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.