ETV Bharat / state

dantewada crime news: दंतेवाड़ा के स्कूल परिसर में मिला शिक्षक का शव, हत्या की आशंका

दंतेवाड़ा के स्कूल परिसर में एक शिक्षक का रक्तरंजित शव बारमद होने से लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हत्या की आशंका जताई जा रही है.

teacher murdered in dantewada
स्कूल परिसर में शिक्षक की हत्या
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 8:15 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मामला किरन्दुल थाना क्षेत्र का है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक किरंदुल थाना क्षेत्र के टिकनपाल ग्राम के प्राथमिक शाला परिसर में शिक्षक अंबाती राजू का रंक्तरंजित शव मिला है. मृत शिक्षक टिकनपाल स्कूल में बतौर प्रधान अध्यापक सेवा दे रहा था. शिक्षक स्कूल परिसर में ही रहता था. जहां उसका शव पाया गया है.

खून से सना शव देख सकते में लोग

गुरूवार को जब सभी शिक्षक स्कूल पहुंचे तो मौके पर प्रधान अध्यापक का खून से सना शव देख सकते में आ गए. आनन-फानन में किरन्दुल पुलिस थाने में घटना की सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बच्चे पढ़ेंगे सावित्री बाई फुले की संघर्ष गाथा, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से होगा लागू

नक्सली घटना से इंकार

किरन्दुल पुलिस ने इस घटना को नक्सली वारदात मानने से इंकार किया है. थाना प्रभारी का कहना है कि, शिक्षक की हत्या आपसी रंजिश या किसी अन्य वजह से की गई होगी. मौके से कोई नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस का मानना है कि अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर शिक्षक की हत्या कर दी है. मौके से कोई पर्चा नहीं मिला है. जिससे इस घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका हो. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मामला किरन्दुल थाना क्षेत्र का है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक किरंदुल थाना क्षेत्र के टिकनपाल ग्राम के प्राथमिक शाला परिसर में शिक्षक अंबाती राजू का रंक्तरंजित शव मिला है. मृत शिक्षक टिकनपाल स्कूल में बतौर प्रधान अध्यापक सेवा दे रहा था. शिक्षक स्कूल परिसर में ही रहता था. जहां उसका शव पाया गया है.

खून से सना शव देख सकते में लोग

गुरूवार को जब सभी शिक्षक स्कूल पहुंचे तो मौके पर प्रधान अध्यापक का खून से सना शव देख सकते में आ गए. आनन-फानन में किरन्दुल पुलिस थाने में घटना की सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बच्चे पढ़ेंगे सावित्री बाई फुले की संघर्ष गाथा, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से होगा लागू

नक्सली घटना से इंकार

किरन्दुल पुलिस ने इस घटना को नक्सली वारदात मानने से इंकार किया है. थाना प्रभारी का कहना है कि, शिक्षक की हत्या आपसी रंजिश या किसी अन्य वजह से की गई होगी. मौके से कोई नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस का मानना है कि अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर शिक्षक की हत्या कर दी है. मौके से कोई पर्चा नहीं मिला है. जिससे इस घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका हो. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.