दंतेवाड़ा : श्यामगिरी शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश कुमार भारद्वाज ने निलंबन की कार्रवाई की है. पीडीएस बारदाना को धान खरीदी काम के लिए उपयोग और अन्य कार्यों के लिए विक्रय पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक रोक लगाई गई थी. इसके बावजूद बारदाने बेचने का मामला सामने आने पर कार्रवाई की गई.
दरअसल कुआकोंडा के तहसीलदार, जिला विपणन अधिकारी और खाद्य निरीक्षक ने 24 नवंबर को प्रस्तुत संयुक्त प्रतिवेदन के अनुसार संचालक शासकीय उचित मूल्य की दुकान श्यामगिरी ने अप्रैल महीने से 23 नवंबर तक 2 हजार 276 जमा योग्य बारदानों में मात्र 471 नग पीडीएस बारदाना ही जमा किया गया.
पढ़ें- कोरिया: खलिहान में रखे धान में लगी आग, कारण अज्ञात
एसडीएम के मुताबिक शेष बारदाने के संबंध में पूछताछ में विक्रेता ने खाली बारदानों को पहले ही विक्रय किया जाना बताया गया. इसके अतिरिक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान श्यामगिरी में दुकान का नाम, मूल्य बोर्ड सूची, स्टॉक रजिस्टर मौके पर नहीं पाया गया. इस प्रकार से संचालक उचित मूल्य दुकान श्यामगिरी ने आदेश का उल्लंघन किया जाना पाया गया. जिस पर श्यामगिरी उचित मूल्य की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आगामी आदेश तक शासकीय उचित मूल्य की दुकान नकुलनार को करने आदेशित किया गया है.