दंतेवाड़ा : जिले के किरंदुल की सुभाश्री घोष ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सुभाश्री ने 2019 में कम्युनिटी मेडिसिन में सर्वाधिक अंक हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. सुभाश्री को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्वास्थ्य विज्ञान और आयुष विश्वविद्यालय ने स्व. डॉ विनोद बिहारी सक्सेना मेमोरियल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है.
सुभाश्री घोष ने बताया उनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय किरन्दुल में सम्पन्न हुई. उन्होंने 12वीं की परीक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल भुवनेश्वर से उत्तीर्ण किया. सुभाश्री के पिता एसएस घोष किरन्दुल एनएमडीसी में कार्यरत है. सुभाश्री वर्तमान में बलिराम कश्यप मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में अपने इंटर्नशिप वर्ष में हैं.
पढ़ें- बीजापुर: सोलर लाइट से जगमग हुआ इंद्रावती नदी पर बना पुल
अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता- पिता और शिक्षकों को देते हुए उन्होंने कहा कि इसके पीछे उनके माता-पिता और टीचर्स की मेहनत है, जिसके कारण आज वह इस मुकाम पर खड़ी है.