ETV Bharat / state

para athletics championship: पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 87 सेंटीमीटर के खिलाड़ी प्रताप सिंह उईके का जलवा, जीते तीन गोल्ड मेडल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 13वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित का गई. जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही के एथलीटों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने 25 मेडल प्राप्त किए हैं. इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा कमाल दिव्यांग खिलाड़ी प्रताप सिंह उईके ने किया. उन्होंने तीन गोल्ड मेडल जीते.

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 11:39 PM IST

state level para athletics championship in Raipur
राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता
प्रताप सिंह उईके ने 3 गोल्ड मेडल जीता

गौरेला पेंड्रा मरवाही: राजधानी रायपुर में 13वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजित किया गया. जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही के एथलीटों ने प्रतियोगिता में 25 मेडल प्राप्त किए हैं. इतने सारे मेडल जीतकर खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले को गौरवान्वित किया है. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के अधिकारियों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनका उत्साह बढ़ाया है. इस प्रतियोगिता में पैरा खिलाड़ी प्रताप सिंह उईके ने एक के बाद एक कई कमाल किए. वह महज 87 सेंटीमीटर के हैं. उन्होंने तीन गोल्ड मेडल जीते

प्रताप सिंह उईके ने 3 गोल्ड मेडल जीता: जिला पैरा स्पोर्ट्स के सचिव दिनेश सिंह दाऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि "स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स मैदान कोटा रायपुर में 15 और 16 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के नौ दिव्यांग एथलीटों ने भाग लिया. जिसमें सब जूनियर वर्ग में प्रताप सिंह उईके ने गोला फेंक, तवा फेंक और भाला फेंक में तीनों में तीन गोल्ड मेडल हासिल किया. वह ग्राम धनगवा का निवासी है, जिसकी ऊंचाई मात्र 87 सेंटीमीटर है. जो कि 80 प्रतिशत दिव्यांग है.

विधायक और कलेक्टर ने दी बधाई: इस उपलब्धि पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव सहित कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दिव्यांग खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है. जिला पैरा स्पोर्ट्स के सचिव दिनेश सिंह दाऊ की मानें तो 27 से 29 जनवरी को गांधीनगर गुजरात में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग के प्रतिभागी और 23 से 25 फरवरी को पुणे महाराष्ट्र में सीनियर वर्ग के चयनित प्रतिभागी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे

कुल 25 मैडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन: इस तरह 13वीं राज्य स्तरीय दिव्यांग पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. सभी खिलाड़ियों ने कुल 25 मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़ें: India New Zealand match आईजी आरिफ शेख को सुरक्षा की कमान, स्टेडियम का कलेक्टर ने किया दौरा

इन खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर लगाया निशाना: इसी तरह राकेश सिंह पोट्टाम ग्राम पड़रिया ने 800 मीटर दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद तीनों में गोल्ड मेडल जीता है. भूपेंद्र यादव नवागांव ने गोला फेंक, गोल्ड मेडल, तवा फेंक में गोल्ड मेडल, भाला फेंक में सिल्वर मेडल जीता है. दिनेश सिंह तिलगाम पीथमपुर ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल, भाला फेंक में गोल्ड मेडल, भाला फेंक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. कमल मांझी ग्राम भस्कुरा 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है.

गनपत सिंह ओट्टी पीथमपुर ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल, 400 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दीपक कुमार सोनबचरवार ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल, 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, तवा फेंक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सोमेश्वर सिंह धुर्वे झावर ने 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, लंबी कूद में सिल्वर मेडल, तवा फेंक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. जंतराम पनिका, सोनबचरवार ने भाला फेंक में सिल्वर मेडल, लंबी कूद में सिल्वर मेडल, तवा फेंक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया.

प्रताप सिंह उईके ने 3 गोल्ड मेडल जीता

गौरेला पेंड्रा मरवाही: राजधानी रायपुर में 13वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजित किया गया. जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही के एथलीटों ने प्रतियोगिता में 25 मेडल प्राप्त किए हैं. इतने सारे मेडल जीतकर खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले को गौरवान्वित किया है. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के अधिकारियों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनका उत्साह बढ़ाया है. इस प्रतियोगिता में पैरा खिलाड़ी प्रताप सिंह उईके ने एक के बाद एक कई कमाल किए. वह महज 87 सेंटीमीटर के हैं. उन्होंने तीन गोल्ड मेडल जीते

प्रताप सिंह उईके ने 3 गोल्ड मेडल जीता: जिला पैरा स्पोर्ट्स के सचिव दिनेश सिंह दाऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि "स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स मैदान कोटा रायपुर में 15 और 16 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के नौ दिव्यांग एथलीटों ने भाग लिया. जिसमें सब जूनियर वर्ग में प्रताप सिंह उईके ने गोला फेंक, तवा फेंक और भाला फेंक में तीनों में तीन गोल्ड मेडल हासिल किया. वह ग्राम धनगवा का निवासी है, जिसकी ऊंचाई मात्र 87 सेंटीमीटर है. जो कि 80 प्रतिशत दिव्यांग है.

विधायक और कलेक्टर ने दी बधाई: इस उपलब्धि पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव सहित कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दिव्यांग खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है. जिला पैरा स्पोर्ट्स के सचिव दिनेश सिंह दाऊ की मानें तो 27 से 29 जनवरी को गांधीनगर गुजरात में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग के प्रतिभागी और 23 से 25 फरवरी को पुणे महाराष्ट्र में सीनियर वर्ग के चयनित प्रतिभागी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे

कुल 25 मैडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन: इस तरह 13वीं राज्य स्तरीय दिव्यांग पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. सभी खिलाड़ियों ने कुल 25 मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़ें: India New Zealand match आईजी आरिफ शेख को सुरक्षा की कमान, स्टेडियम का कलेक्टर ने किया दौरा

इन खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर लगाया निशाना: इसी तरह राकेश सिंह पोट्टाम ग्राम पड़रिया ने 800 मीटर दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद तीनों में गोल्ड मेडल जीता है. भूपेंद्र यादव नवागांव ने गोला फेंक, गोल्ड मेडल, तवा फेंक में गोल्ड मेडल, भाला फेंक में सिल्वर मेडल जीता है. दिनेश सिंह तिलगाम पीथमपुर ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल, भाला फेंक में गोल्ड मेडल, भाला फेंक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. कमल मांझी ग्राम भस्कुरा 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है.

गनपत सिंह ओट्टी पीथमपुर ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल, 400 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दीपक कुमार सोनबचरवार ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल, 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, तवा फेंक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सोमेश्वर सिंह धुर्वे झावर ने 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, लंबी कूद में सिल्वर मेडल, तवा फेंक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. जंतराम पनिका, सोनबचरवार ने भाला फेंक में सिल्वर मेडल, लंबी कूद में सिल्वर मेडल, तवा फेंक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.