हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जान को इस वक्त सबसे ज्यादा खतरा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान की सुपारी ले रखी है और वो 'भाईजान' को मौत के घाट उतारने की कसम खा चुका है. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जाने-माने नेता और सलमान-शाहरुख खान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली है. सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. अब सलमान खान को एक और नई और ताजा धमकी मिली है. नई धमकी का मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा है. नई धमकी में 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. नई धमकी में 5 करोड़ रुपये में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच सुलह करने की बात कही गई है. साथ ही कहा है कि अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करने की धमकी दी है.
5 करोड़ रुपये दो नहीं तो...
इस नई धमकी में लिखा है, इस धमकी को हल्के में ना लें, सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं या फिर लॉरेंस बिश्नोई से सुलह करना चाहते हैं तो 5 करोड़ रुपये भेज दें, और हां अगर पैसे नहीं भेजे तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा'. सलमान खान को मिली नई धमकी मुंबई पुलिस की रातों की नींद उड़ चुकी और वो इसकी जांच में जुट चुकी है. बता दें, बीती 12 अक्टूबर को दशहरा वाले दिन एक नौजवान शख्स ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी.
इस मामले में अबतक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें उत्तर प्रदेश के धर्मराज राजेश कश्यप (19), हरियाणा के गुरमैल बलजीत सिंह (23), हरीश कपुर बालकराम निषाद (23) और पुणे का प्रवीम लोणकर शामिल है. वहीं, शूटर शिवकुमार गौतम समेत तीन आरोपियों के खिलाफ लुकाउट नॉटिस जारी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : |