ETV Bharat / bharat

असम: अगरतला-एलटीटी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरम्मत का काम जारी - LOKMANYA TILAK EXPRESS

मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (12520) के आठ डिब्बे और इंजन गुरुवार को पटरी से उतर गए थे.

AGARTALA LTT EXPRESS DERAILS
मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सात डिब्बे असम में पटरी से उतरे. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2024, 8:47 AM IST

लुमडिंग: गुरुवार को डिबलोंग स्टेशन पर अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दीमा हसाओ में मरम्मत का काम जारी है. एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि और स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी. यह घटना गुरुवार को शाम 4 बजे लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत लुमडिंग-बरदारपुर हिल सेक्शन में हुई. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ.

घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने कहा कि ट्रेन आज सुबह 7.20 बजे अगरतला से रवाना हुई थी. शाम करीब 4 बजे यह डिबलोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई, जो लुमडिंग का प्रवेश द्वार है. बयान में कहा गया है कि सौभाग्य से, किसी यात्री की जान नहीं गई या कोई चोट नहीं आई. सभी यात्रियों को अब स्थानांतरित किया जा रहा है और हमने उन्हें उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए एक अलग ट्रेन की व्यवस्था की है.

उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है. यात्रियों के लिए भोजन और पानी की भी व्यवस्था की गई है. राहत और सेवाओं की बहाली का काम चल रहा है. हमें उम्मीद है कि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी. पटरी से उतरने के बाद, रेलवे ने लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर जारी किए. हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 हैं.

ये भी पढ़ें

लुमडिंग: गुरुवार को डिबलोंग स्टेशन पर अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दीमा हसाओ में मरम्मत का काम जारी है. एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि और स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी. यह घटना गुरुवार को शाम 4 बजे लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत लुमडिंग-बरदारपुर हिल सेक्शन में हुई. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ.

घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने कहा कि ट्रेन आज सुबह 7.20 बजे अगरतला से रवाना हुई थी. शाम करीब 4 बजे यह डिबलोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई, जो लुमडिंग का प्रवेश द्वार है. बयान में कहा गया है कि सौभाग्य से, किसी यात्री की जान नहीं गई या कोई चोट नहीं आई. सभी यात्रियों को अब स्थानांतरित किया जा रहा है और हमने उन्हें उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए एक अलग ट्रेन की व्यवस्था की है.

उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है. यात्रियों के लिए भोजन और पानी की भी व्यवस्था की गई है. राहत और सेवाओं की बहाली का काम चल रहा है. हमें उम्मीद है कि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी. पटरी से उतरने के बाद, रेलवे ने लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर जारी किए. हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 हैं.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.