दंतेवाड़ा : लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार पर निकले दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के साथ जवान रामलाल भी मौजूद थे. श्यामगिरी में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया, जिसमें मंडावी के साथ रामलाल भी शहीद हो गए.
रामलाल की दो दिन बाद शादी होनी थी, लेकिन वक्त ने ऐसा खेल खेला कि घर से बारात की जगह उनकी अर्थी उठी. रामलाल की होने वाली पत्नी उनके साथ जिंदगी की यात्रा पूरी न कर सकी, लेकिन उनकी अंतिम यात्रा में जरूर शामिल हुईं.
रामलाल की भतीजी बताती हैं कि होने वाली चाची कहती हैं कि शादी के बाद विधवा की जिंदगी जी लेती, लेकिन ये ऐसी जिंदगी नहीं जी पा रही है.
सोमवार को दंतेवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी और दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी शहीद रामलाल के घर पहुंची थी, जहां ये सब जान उनकी आंखों से आंसू निकल आए.