दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफे का खतरा है, जिसे देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. सार्वजनिक जगहों पर 5 लोगों से अधिक जमा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही सार्वजनिक समारोह, धरना-प्रदर्शन और रैलियों पर रोक लग गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिले में शुक्रवार को कोरोना के 3 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है. जिले में अब तक 17 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. रोजाना मिल रहे कोरोना के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है.
इन जिलों में धारा 144 लागू
- रायपुर
- बिलासपुर
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
- कांकेर
- धमतरी
- कोरिया
- जशपुर
- दुर्ग
- बस्तर
- सरगुजा
- दंतावाड़ा
राजनांदगांव: कोरोना के बढ़ते केस को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक
इन जिलों में बढ़े मरीज
- राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, सरगुजा में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
- बिलासपुर जिले में 113 एक्टिव केस मिले. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है.
- बेमेतरा में शुक्रवार को 97 नए मरीज मिले हैं. यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 489 हो गई है.
- सरगुजा में शुक्रवार को 77 नए मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 469 हो गई है.
पिछले 7 दिन के आंकड़े
दिन | नए मरीज | मौत |
25 मार्च | 02 | 00 |
24 मार्च | 03 | 00 |
23 मार्च | 02 | 00 |
22 मार्च | 04 | 00 |
21 मार्च | 00 | 00 |
20 मार्च | 04 | 00 |
19 मार्च | 00 | 00 |