दंतेवाड़ा: सर्व आदिवासी समाज प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांकेर के पूर्व सांसद सोहन पोटाई दंतेवाड़ा के दौरे पर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर इलाके के आदिवासी समाज ने आदिवासी परंपरा निभाते हुए नृत्य और ढोल-नगाड़ों के साथ ही बाइक रैली निकाल कर उनका स्वागत किया गया.
मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे
सर्व आदिवासी समाज प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दंतेवाड़ा में सोहन पोटाई ने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए. सभा को संबोधित करते हुए जल-जंगल-जमीन को आदिवासियों की पहचान बताया. उन्होंने कहा कि आदिवासी परंपरा लुप्त हो रही है. उसे बरकरार रखने के लिए आदिवासी भाइयों से अपील कर रहा हुं. आने वाले समय में आदिवासी परंपरा और आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा.
'पेसा कानून के रहते बोधघाट परियोजना का बनना मुश्किल'
शासन-प्रशासन पर बरसे नए अध्यक्ष
एनएमडीसी 13 नंबर खदान के लिए फर्जी ग्राम सभा कराने के मामले में सोहन पोटाई ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद भी संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है. कलेक्टर पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूर्व में बीजेपी सरकार में भी बस्तर को छला गया है. अब वर्तमान में कांग्रेस सरकार बस्तर के लोगों से छल कर रही है.
कांकेर: भूपेश सरकार पर जमकर बरसे सोहन पोटाई
बोधघाट परियोजना पर बोले सोहन पोटाई
सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष सोहन पोटाई ने भूपेश सरकार पर बोधघाट परियोजना को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार हजारों आदिवासियों को बेघर करने की तैयारी कर रही है. जो हम होने नहीं देंगे. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. बस्तर के मूल निवासियों को छला जा रहा है. उन्होंने कहा कि बस्तर की बेटी पांडे कवासी ने आत्महत्या कर ली. दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने कवासी हिडमे में को गिरफ्तार किया है जो निदनीय घटना है. इसे आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.