ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : नवरत्न कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा - हिरोली में डिपॉजिट खदान

दंतेवाड़ा : किरंदुल क्षेत्र में संचालित नवरत्न कंपनी एनएमडीसी के खिलाफ ग्रामीणों ने एक बार फिर विरोध तेज हो कर दिया है. मामला 13 नंबर के डिपॉजिट खदान को लीज पर आवंटित करने का है. जिसे ग्राम सभा की जानकारी के बिना ही चालू कर दिया गया है.

प्रदर्शन करते मजदूर
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 8:45 PM IST

दरअसल एनएमडीसी कंपनी ने 13 नंबर को हिरोली में डिपॉजिट खदान को लीज पर आवंटित किया था. इसके साथ ही लीज पर आवंटन की जानकारी ग्राम पंचायत को भी नहीं दी थी और एनएमडीसी कंपनी ने अपना काम भी चालू कर दिया था, इसके विरोध में सरपंच समेत ग्रामीणों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

वीडियो

undefined
किसी भी हाल मेंनहीं देंगे अपनी जमीन
सरपंच बुधरी कुंजाम का कहना है कि, 'हम किसी भी हाल में अपनी जमीन नहीं देंगे. इस जमीन पर हम खेती करते हैं जमीन में अगर खनन का काम चलेगा तो हमारे जीवन यापन साधनों पर असर पड़ेगा'. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 'बिना हमारी जानकारी के खनन का काम चालू हो गया है'.
काम में हुआ फर्जीवाड़ा
वहीं स्थानीय निवासी मंगल कुंजाम का कहना है कि, 'एनएमडीसी कंपनी इस विषय पर किसी भी तरह की जानकरी नहीं होने की बात कह रही है. वहीं दूसरी तरफ एनएमडीसी की गाड़ियां खनन के काम में लगी हैं. हमने सूचना के अधिकार का इस्तेमाल कर ये जानकारी प्राप्त की है. जिसमें ये खुलासा हुआ है कि इस काम में फर्जीवाड़ा किया गया है. हमारे भूमि को अधिग्रहण करना असंवैधानिक है'.

दरअसल एनएमडीसी कंपनी ने 13 नंबर को हिरोली में डिपॉजिट खदान को लीज पर आवंटित किया था. इसके साथ ही लीज पर आवंटन की जानकारी ग्राम पंचायत को भी नहीं दी थी और एनएमडीसी कंपनी ने अपना काम भी चालू कर दिया था, इसके विरोध में सरपंच समेत ग्रामीणों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

वीडियो

undefined
किसी भी हाल मेंनहीं देंगे अपनी जमीन
सरपंच बुधरी कुंजाम का कहना है कि, 'हम किसी भी हाल में अपनी जमीन नहीं देंगे. इस जमीन पर हम खेती करते हैं जमीन में अगर खनन का काम चलेगा तो हमारे जीवन यापन साधनों पर असर पड़ेगा'. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 'बिना हमारी जानकारी के खनन का काम चालू हो गया है'.
काम में हुआ फर्जीवाड़ा
वहीं स्थानीय निवासी मंगल कुंजाम का कहना है कि, 'एनएमडीसी कंपनी इस विषय पर किसी भी तरह की जानकरी नहीं होने की बात कह रही है. वहीं दूसरी तरफ एनएमडीसी की गाड़ियां खनन के काम में लगी हैं. हमने सूचना के अधिकार का इस्तेमाल कर ये जानकारी प्राप्त की है. जिसमें ये खुलासा हुआ है कि इस काम में फर्जीवाड़ा किया गया है. हमारे भूमि को अधिग्रहण करना असंवैधानिक है'.
Intro:ऐंकर-दंतेवाड़ा के किरंदुल छेत्र में संचालित नवरत्न कंपनी nmdc के खिलाफ एक बार फिर स्थाननिया ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन चालू हो गया है।मामला 13 नंबर डिपॉजिट का है जिसे बिना ग्राम सभा के जानकारी के कार्य चालू कर दिया गया है।


Body:विओ-बताया जा रहा है कि ग्राम हिरोली में nmdc कंपनी के द्वारा 13 नंबर डिपॉजिट खदान को लीज पर आबंटित कर दिया गया है। बिना ग्राम पंचायत के सूचना के बगैर ही कंपनी ने अपना काम चालू भी कर दिया है।जिसके विरोध में ग्राम पंचायत के सरपंच समेत ग्रामीणों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है।सरपंच बुधरी कुंजाम का कहना है कि हम किसी भी हाल में अपना जमीन नही देंगे।इस जमीन पर हम खेती करते है जमीन में अगर खनन का काम चलेगा तो हम क्या करेंगे,कहा रहेंगे,पानी कहा से पियेंगे।बिना हमारी जानकारी के खनन का काम चालू हो गया है ।कंपनी के द्वारा खनन का काम किया जा रहा है उसकी जानकारी हमे नही है ।वही स्थाननिया निवासी मंगल कुंजाम का कहना है कि nmdc कंपनी को पूछने पर जानकारी नही होने की बात कही जा रही है जबकि nmdc कंपनी की ही गाड़िया यहां से जा रही खनन का काम भी उन्ही की कंपनी कर रही है ऐसे में कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जानकारी नही है सीधा सीधा ग्रामीणों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।जिस तरीके से कंपनी ने ग्राम सभा के पारित कर कार्य चालू किया गया है इसके विरुद्ध हमने rti के जरिये जानकारी निकली गयी तो इसमें पूरी तरह से फर्जी किया गया है।हमारे भूमि को अधिग्रहण करना असंवैधानिक है ।
बाइट-बुधरी कुंजाम ,महिला सरपंच
बाइट2-मंगल कुंजाम,स्थाननिया निवासी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.