दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने एक बार एनएमडीसी क्षेत्र में आतंक मचाया है.इस बार एनएमडीसी पंप हाउस में आगजनी की है.इसके बाद 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.आपको बता दें नक्सलियों का आतंक पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में जारी है. इसी क्रम में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के एनमडीसी के पंप हाउस को निशाना बनाया है. नक्सलियों ने बचेली थाना क्षेत्र में आने वाले एनएमडीसी के पंप हाउस में आगजनी कर दी. जिससे एनएमडीसी का काम प्रभावित हो गया है.
कब हुई घटना ? : ये घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. जिसमें नक्सलियों ने पंप हाउस को आग के हवाले किया. मौके पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके. आपको बता दें कि हफ्ते भर में नक्सली बस्तर के अलग-अलग जिलों में जवानों को निशाना बनाने में कामयाब हुए हैं. वहीं कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा जिले के भांसी क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी करके दहशत पैदा की थी.
पुलिस ने इलाके की बढ़ाई सुरक्षा : एनएमडीसी प्लांट के पंप हाउस में पुलिस ने पहुंच कर बैनर पोस्टर को हटाया. एएसपी आर के बर्मन के मुताबिक नक्सली उत्पात के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. नक्सली बंद को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है.ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो.