ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: 4 IED और 3 पेट्रोल बम बरामद, नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम - रिमोट कंट्रोल IED दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. सर्चिंग पर निकली DRG, STF और CAF के जवानों ने सड़क पर लगाए गए 4 IED और 3 पेट्रोल बम को बरामद कर उसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.

ied diffused in dantewada
4 रिमोट कंट्रोल IED और 3 पेट्रोल बम बरामद
author img

By

Published : May 15, 2020, 4:42 PM IST

दंतेवाड़ा: सर्चिंग पर निकली DRG, STF और CAF के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. संयुक्त टीम ने सड़क पर लगाए गए 4 रिमोट कंट्रोल IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और 3 पेट्रोल बम को बरामद कर उसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है. पुलिस की गश्ती टीम ने यह बम मालेवाही और बोदली तक निर्माणाधीन सड़क के आसपास जंगलों में बरामद किया है.

ied diffused in dantewada
4 रिमोट कंट्रोल IED बरामद

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी के लिए निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए यह बम लगाया था. बरामद बम 4 किलो वजनी बताया जा रहा है, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया.

ied diffused in dantewada
3 पेट्रोल बम बरामद

हाल ही में राजनांदगांव में हुई थी पुलिस-नक्सली मुठभेड़

बता दें कि बीते दिनों लॉकडाउन की स्थिति में भी लगातार ड्यूटी करने के बाद भी पुलिस के जवान नक्सल मोर्चे पर नक्सलियों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार यानी 8 मई की देर रात राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे. वहीं 2 महिला नक्सली समेत 4 नक्सली ढेर हो गए थे.

ied diffused in dantewada
IED को किया गया डिफ्यूज

पढ़ें- मदनवाड़ा एनकाउंटर: जवानों की मुस्तैदी के आगे पस्त हुए नक्सली मैदान छोड़कर भागे

भागने की कोशिश हुई नाकाम

इस नक्सली मुठभेड़ में तकरीबन 10 की संख्या में 2 की टुकड़ी में नक्सली पुलिस सर्चिंग पार्टी का सामना कर रहे थे. शहीद शर्मा ने अपनी बहादुरी से नक्सलियों को बैकफुट पर जाने पर मजबूर कर दिया था. ताबड़तोड़ गोलीबारी के बीच नक्सलियों को मौके से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन उन्होंने दो नक्सलियों को मार गिराया. 2 नक्सलियों के मारे जाने के बाद जैसे ही नक्सली भागने की फिराक में गांव के दूसरे छोर का सहारा लेते, पुलिस की दूसरी टुकड़ी ने भी दो और नक्सलियों को मार गिराया. इसी तरह कुल 4 नक्सलियों को ढेर किया गया. वहीं पुलिस जवान लगातार नक्सली क्षेत्रों में सक्रिय हैं.

दंतेवाड़ा: सर्चिंग पर निकली DRG, STF और CAF के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. संयुक्त टीम ने सड़क पर लगाए गए 4 रिमोट कंट्रोल IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और 3 पेट्रोल बम को बरामद कर उसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है. पुलिस की गश्ती टीम ने यह बम मालेवाही और बोदली तक निर्माणाधीन सड़क के आसपास जंगलों में बरामद किया है.

ied diffused in dantewada
4 रिमोट कंट्रोल IED बरामद

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी के लिए निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए यह बम लगाया था. बरामद बम 4 किलो वजनी बताया जा रहा है, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया.

ied diffused in dantewada
3 पेट्रोल बम बरामद

हाल ही में राजनांदगांव में हुई थी पुलिस-नक्सली मुठभेड़

बता दें कि बीते दिनों लॉकडाउन की स्थिति में भी लगातार ड्यूटी करने के बाद भी पुलिस के जवान नक्सल मोर्चे पर नक्सलियों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार यानी 8 मई की देर रात राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे. वहीं 2 महिला नक्सली समेत 4 नक्सली ढेर हो गए थे.

ied diffused in dantewada
IED को किया गया डिफ्यूज

पढ़ें- मदनवाड़ा एनकाउंटर: जवानों की मुस्तैदी के आगे पस्त हुए नक्सली मैदान छोड़कर भागे

भागने की कोशिश हुई नाकाम

इस नक्सली मुठभेड़ में तकरीबन 10 की संख्या में 2 की टुकड़ी में नक्सली पुलिस सर्चिंग पार्टी का सामना कर रहे थे. शहीद शर्मा ने अपनी बहादुरी से नक्सलियों को बैकफुट पर जाने पर मजबूर कर दिया था. ताबड़तोड़ गोलीबारी के बीच नक्सलियों को मौके से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन उन्होंने दो नक्सलियों को मार गिराया. 2 नक्सलियों के मारे जाने के बाद जैसे ही नक्सली भागने की फिराक में गांव के दूसरे छोर का सहारा लेते, पुलिस की दूसरी टुकड़ी ने भी दो और नक्सलियों को मार गिराया. इसी तरह कुल 4 नक्सलियों को ढेर किया गया. वहीं पुलिस जवान लगातार नक्सली क्षेत्रों में सक्रिय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.