ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

सुरक्षाबलों ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के गढ़ में घुसकर 5 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया.

bounty nxalite killed
इनामी नक्सली ढेर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 11:05 AM IST

दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों ने कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल नक्सली कोसा मुचे को मार गिराया. जवानों ने सुबह 'नक्सली उन्मूलन अभियान' के तहत नक्सलियों के गढ़ में घुसकर यह सफलता हासिल की है.

जानकारी के अनुसार, जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के निलवाया के जंगलों में तड़के डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर कर दिया गया.

5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

मुठभेड़ में जवानों ने मौके से नक्सली का शव और हथियार समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर से नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तत्काल डीआरजी जवानों को निलवाया के जंगलों में रवाना किया गया था, जहां नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी.

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर, दो किलो का आईईडी बरामद

हमला होता देख जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. घंटेभर चली मुठभेड़ में भारी पड़ता देख कई नक्सली फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है. मारे गए नक्सली की पहचान निलवाया के मल्लापारा निवासी कोसा मुचे के तौर पर हुई है.

बीजापुर में 1 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

पिस्टल और IED समेत कई हथियार बरामद

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मारा गया नक्सली बीते 15 सालों से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा था. वह मलांगीर एरिया कमेटी का सदस्य होने के साथ ही नक्सलियों के मिलिट्री इंटेलिजेंस का इंचार्ज भी था. कोसा मुचे के सिर पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. कोसा के खिलाफ विभिन्न थानों में 15 से भी अधिक नक्सली मामलों में अपराध दर्ज थे. मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से एक 9 एमएम पिस्टल, एक देसी भरमार बंदूक, 3 किलो वजनी एक आईईडी, पिट्ठू, दवाईयां और नक्सलियों के रोजाना उपयोग में आने वाले सामान बरामद किया है.

दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों ने कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल नक्सली कोसा मुचे को मार गिराया. जवानों ने सुबह 'नक्सली उन्मूलन अभियान' के तहत नक्सलियों के गढ़ में घुसकर यह सफलता हासिल की है.

जानकारी के अनुसार, जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के निलवाया के जंगलों में तड़के डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर कर दिया गया.

5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

मुठभेड़ में जवानों ने मौके से नक्सली का शव और हथियार समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर से नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तत्काल डीआरजी जवानों को निलवाया के जंगलों में रवाना किया गया था, जहां नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी.

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर, दो किलो का आईईडी बरामद

हमला होता देख जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. घंटेभर चली मुठभेड़ में भारी पड़ता देख कई नक्सली फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है. मारे गए नक्सली की पहचान निलवाया के मल्लापारा निवासी कोसा मुचे के तौर पर हुई है.

बीजापुर में 1 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

पिस्टल और IED समेत कई हथियार बरामद

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मारा गया नक्सली बीते 15 सालों से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा था. वह मलांगीर एरिया कमेटी का सदस्य होने के साथ ही नक्सलियों के मिलिट्री इंटेलिजेंस का इंचार्ज भी था. कोसा मुचे के सिर पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. कोसा के खिलाफ विभिन्न थानों में 15 से भी अधिक नक्सली मामलों में अपराध दर्ज थे. मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से एक 9 एमएम पिस्टल, एक देसी भरमार बंदूक, 3 किलो वजनी एक आईईडी, पिट्ठू, दवाईयां और नक्सलियों के रोजाना उपयोग में आने वाले सामान बरामद किया है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.