दंतेवाड़ा : पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुड़ामी को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है. इससे पहले मुड़ामी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे थे. वे जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं.
भाजपा संगठन का चर्चित चेहरा नंदलाल मुड़ामी पर चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया और उनकी जान बचाई गई. गांव के लिए निरंतर काम करने वाले जुझारू नेताओं को एक बार फिर प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा में महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. महामंत्री बनाए जाने से दंतेवाड़ा संगठन में खुशी की लहर है.
पढ़ें- मां दंतेश्वरी की दानपेटी से निकले 15 लाख रुपये
दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे मुड़ामी
नंदलाल मुड़ामी ने सर्वप्रथम माई जी के दरबार में आकर माथा टेका और उनसे आशीर्वाद लिया. जिसके बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही. प्रदेश के भाजपा संगठन ने राज्य के विभिन्न प्रमुख पदों पर दंतेवाड़ा के जनप्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी दी है.
इन्हें सौंपा गया कार्यभार
जिला पंचायत सदस्य बैसु राम मंडावी और अर्जुन भास्कर को अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बनाया गया है. जिले से ही ओजस्वी मंडावी जो कि प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हैं उन्हें अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश स्थाई आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना मरकाम को इस बार अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने नव नियुक्त प्रदेश और जिला पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी. सम्मान समारोह के बाद नवनियुक्त प्रदेश अनुसूचित जनजाति के महामंत्री मुड़ामी और अन्य पदाधिकारी प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं के साथ विशाल रैली निकालकर दंतेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे.