ETV Bharat / state

अनोखा मदर्स डे: दंतेवाड़ा में गौ माता के साथ मनाया गया मदर्स डे - मदर्स डे

मदर्स डे (mother's day) के मौके पर दंतेवाड़ा में अनोखा आयोजन किया गया है. यहां गौ संवर्धन केंद्र में गौ माता के साथ मदर्स डे मनाया गया.

mothers-day-celebrated-with-cow-in-dantewada
दंतेवाड़ा में गौ माता के साथ मनाया गया मदर्स डे
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:39 PM IST

दंतेवाड़ा: मदर्स डे मां के सम्मान में मनाया जाता है. यह दिन हर बच्चे के लिए खास होता है. क्योंकि वह अपनी मां को बताते हैं कि वह उनके लिए कितनी खास है. देश-दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. वहीं दंतेवाड़ा में मदर्स डे (mother's day) के मौके पर अनोखा आयोजन किया गया है. यहां गौ संवर्धन केंद्र में गौ माता के साथ मदर्स डे मनाया गया.

दंतेवाड़ा में गौ माता के साथ मनाया गया मदर्स डे

गौं संवर्धन केंद्र में काऊ मदर्स डे का आयोजन

मदर्स डे के मौके पर दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी गौ संवर्धन एवं शोध केंद्र में काऊ मदर्स डे का आयोजन किया गया है. जहां सुबह गायों को नहलाया-धुलाया गया, उन्हें सजाया गया, चारा खिलाया गया, गौ माता की पूजा अर्चना की गई है.

ताकि गायों का हो सही से रख-रखाव

दंतेवाड़ा पशु विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अमरेश कुशवाह ने ने बताया कि काऊ मदर्स डे के आयोजन के पीछे मकसद, गायों के संरक्षण और उनके सही रख-रखाव को लेकर है. उन्होंने बताया कि कई लोग गायों को आवारा छोड़ देते हैं. जबकि गाय हमारी पूज्यनीय हैं.पूरे देश में गाय माता को पूजा जाता है. इस लिए गाय माता के साथ मदर्स डे मनाया गया. गाय के बछड़े को भी पूजा पाठ कर माला पहनाई गई.

मदर्स डे: मिलिए डिलीवरी वुमेन डॉ विनीता से, 75 से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित महिलाओं की करवा चुकी हैं डिलीवरी

कृत्रिम गर्भाधाम केंद्र की स्थापना की मंजूरी

डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अमरेश कुशवाह ने बताया कि जिला कलेक्टर दीपक सोनी के प्रयास से जल्द ही जिले में जल्द ही कृत्रिम गर्भाधान केंद्र स्थापित किया जाएगा. इसके लिए सीएसआर मद से 91 लाख की राशि प्राप्त हुई है. जहां कृत्रिम गर्भाधान में सिर्फ फी-मेल बछिया पैदा होंगे.

गौ मूत्र से फिनाइल, गोबर खाद की जा रही तैयार

मां दंतेश्वरी गौ संवर्धन एवं शोध केंद्र में डेढ़ लाख से भी ज्यादा पशुपालक जुड़े हैं. वहीं गौठाने से मिलने वाले गोबर से यहां गोबर की खाद तैयार की जा रही है. गौ-मूत्र से फिनायल तैयार किया जा रहा है. पशुपालक दूध, दही, मक्खन और पनीर से उनकी अच्छी आमदनी भी हो रही है.

दंतेवाड़ा: मदर्स डे मां के सम्मान में मनाया जाता है. यह दिन हर बच्चे के लिए खास होता है. क्योंकि वह अपनी मां को बताते हैं कि वह उनके लिए कितनी खास है. देश-दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. वहीं दंतेवाड़ा में मदर्स डे (mother's day) के मौके पर अनोखा आयोजन किया गया है. यहां गौ संवर्धन केंद्र में गौ माता के साथ मदर्स डे मनाया गया.

दंतेवाड़ा में गौ माता के साथ मनाया गया मदर्स डे

गौं संवर्धन केंद्र में काऊ मदर्स डे का आयोजन

मदर्स डे के मौके पर दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी गौ संवर्धन एवं शोध केंद्र में काऊ मदर्स डे का आयोजन किया गया है. जहां सुबह गायों को नहलाया-धुलाया गया, उन्हें सजाया गया, चारा खिलाया गया, गौ माता की पूजा अर्चना की गई है.

ताकि गायों का हो सही से रख-रखाव

दंतेवाड़ा पशु विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अमरेश कुशवाह ने ने बताया कि काऊ मदर्स डे के आयोजन के पीछे मकसद, गायों के संरक्षण और उनके सही रख-रखाव को लेकर है. उन्होंने बताया कि कई लोग गायों को आवारा छोड़ देते हैं. जबकि गाय हमारी पूज्यनीय हैं.पूरे देश में गाय माता को पूजा जाता है. इस लिए गाय माता के साथ मदर्स डे मनाया गया. गाय के बछड़े को भी पूजा पाठ कर माला पहनाई गई.

मदर्स डे: मिलिए डिलीवरी वुमेन डॉ विनीता से, 75 से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित महिलाओं की करवा चुकी हैं डिलीवरी

कृत्रिम गर्भाधाम केंद्र की स्थापना की मंजूरी

डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अमरेश कुशवाह ने बताया कि जिला कलेक्टर दीपक सोनी के प्रयास से जल्द ही जिले में जल्द ही कृत्रिम गर्भाधान केंद्र स्थापित किया जाएगा. इसके लिए सीएसआर मद से 91 लाख की राशि प्राप्त हुई है. जहां कृत्रिम गर्भाधान में सिर्फ फी-मेल बछिया पैदा होंगे.

गौ मूत्र से फिनाइल, गोबर खाद की जा रही तैयार

मां दंतेश्वरी गौ संवर्धन एवं शोध केंद्र में डेढ़ लाख से भी ज्यादा पशुपालक जुड़े हैं. वहीं गौठाने से मिलने वाले गोबर से यहां गोबर की खाद तैयार की जा रही है. गौ-मूत्र से फिनायल तैयार किया जा रहा है. पशुपालक दूध, दही, मक्खन और पनीर से उनकी अच्छी आमदनी भी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.