दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 23 मई से फिर से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे. रायपुर से सुबह 11 बजे वे दंतेवाड़ा के दौरे पर निकलेंगे. दोपहर 12 बजे कटे कल्याण पहुंचेंगे. जहां स्थानीय ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करेंगे. दोपहर 01:20 बजे कटे कल्याण से हेलीकॉप्टर से बारसूर जाएंगे जहां दो बजे लोगों से भेंट मुलाकात होगी. (Minute to minute schedule of Bhupesh Baghel )
भूपेश बघेल का दंतेवाड़ा दौरा: सीएम भूपेश बघेल दोपहर दोपहर 3 : 35 बजे बारसूर से वापस दंतेवाड़ा आएंगे. शाम साढ़े 4 बजे वे आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे. शाम साढ़े पांच बजे दंतेवाड़ा में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मंडलों और संघों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. भूपेश बघेल रात्रि विश्राम दंतेवाड़ा में ही करेंगे.
बस्तर में कहां बना 11 हजार मीटर लंबी चुनरी यात्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड ?
मंगलवार को दंतेश्वरी मां को अर्पित करेंगे चुनरी: 24 मई को सीएम स्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी देवी के दर्शन कर माता को 11 हजार मीटर की चुनरी अर्पित करेंगे. ये चुनरी डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्टरी की महिलाओं ने एक हफ्ते में माता के लिए विशेष रूप से तैयार किया है. देवी मां के लिए 11 हजार मीटर लंबी चुनरी तैयार कर डैनेक्स की महिलाओं ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. रविवार को चुनरी यात्रा निकाली गई. जिसमें दंतेवाड़ा विधायक देवती महेन्द्र कर्मा, छत्तीसगढ़ पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्साह के साथ शामिल हुए.