ETV Bharat / state

बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक, कौशिक और रमन मौजूद

बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मौजूद है.

बीजेपी कार्यालय
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 1:49 PM IST

रायपुर : बीजेपी कार्यालय में प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एकात्म परिसर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव लाए जाएंगे'.

बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक

उन्होंने बताया कि, 'बैठक में सरकार की असफलता, बिजली-पानी की समस्या को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. साथ ही बीजेपी सदस्यता अभियान चलाएगी. सदस्यता मुहिम में 5 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य पार्टी द्वारा रखा गया है.

'सरकार को घेरने की है तैयारी'
साथ ही उन्होंने कहा कि, 'विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधायक दल की तैयारी सरकार को घेरने की होगी'.

'सांसदों का सम्मान किया जाएगा'
वहीं बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह भी शामिल हो रहे हैं. बैठक से पहले उन्होंने बताया कि, 'प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक है और इसमें नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान किया जाएगा. अध्यक्ष की अनुमति से अनेक विषयों पर चर्चा होगी'.

'जिला स्तरीय अभियान चलेगा'
उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में बिजली की समस्या को देखते हुए प्रदर्शन किए जा रहे हैं साथ ही जिला स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे'. उन्होंने बताया कि, 'कर्ज माफी और प्रमाण पत्र नहीं मिलने की शिकायतें आ रही हैं.

'आदिवासी आंदोलन में रही सबकी भागीदारी'
किरंदुल में आदिवासी आंदोलन पर रमन सिंह ने कहा कि, 'आंदोलन में सभी ने भागीदारी दी है कोई वहां बीजेपी या कांग्रेस का बिल्ला लगाकर नहीं गया था'.

'कानून से ऊपर कोई नहीं'
बिजली गुल होने का सोशल मीडिया पर विरोध करने वाले पर राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने को लेकर रमन सिंह ने कहा कि, 'ये हिंदुस्तान है, यहां कानून और व्यवस्था है कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए बिना जांच के धारा नहीं हटाई जा सकती'.

'सीएम भी कानून से ऊपर नहीं'
उन्होंने कहा कि, 'बिजली के लिए यदि कोई आवाज उठाता है, तो उस पर राजद्रोह का केस लगाना और फिर मुख्यमंत्री द्वारा उसे हटाने के आदेश देना गलत है, जिसका ध्यान उनके सलाहकारों को देना चाहिए'. उन्होंने कहा कि, 'मुख्यमंत्री कानून और संविधान से ऊपर नहीं हो सकते हैं न ही हैं'.

रायपुर : बीजेपी कार्यालय में प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एकात्म परिसर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव लाए जाएंगे'.

बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक

उन्होंने बताया कि, 'बैठक में सरकार की असफलता, बिजली-पानी की समस्या को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. साथ ही बीजेपी सदस्यता अभियान चलाएगी. सदस्यता मुहिम में 5 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य पार्टी द्वारा रखा गया है.

'सरकार को घेरने की है तैयारी'
साथ ही उन्होंने कहा कि, 'विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधायक दल की तैयारी सरकार को घेरने की होगी'.

'सांसदों का सम्मान किया जाएगा'
वहीं बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह भी शामिल हो रहे हैं. बैठक से पहले उन्होंने बताया कि, 'प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक है और इसमें नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान किया जाएगा. अध्यक्ष की अनुमति से अनेक विषयों पर चर्चा होगी'.

'जिला स्तरीय अभियान चलेगा'
उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में बिजली की समस्या को देखते हुए प्रदर्शन किए जा रहे हैं साथ ही जिला स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे'. उन्होंने बताया कि, 'कर्ज माफी और प्रमाण पत्र नहीं मिलने की शिकायतें आ रही हैं.

'आदिवासी आंदोलन में रही सबकी भागीदारी'
किरंदुल में आदिवासी आंदोलन पर रमन सिंह ने कहा कि, 'आंदोलन में सभी ने भागीदारी दी है कोई वहां बीजेपी या कांग्रेस का बिल्ला लगाकर नहीं गया था'.

'कानून से ऊपर कोई नहीं'
बिजली गुल होने का सोशल मीडिया पर विरोध करने वाले पर राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने को लेकर रमन सिंह ने कहा कि, 'ये हिंदुस्तान है, यहां कानून और व्यवस्था है कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए बिना जांच के धारा नहीं हटाई जा सकती'.

'सीएम भी कानून से ऊपर नहीं'
उन्होंने कहा कि, 'बिजली के लिए यदि कोई आवाज उठाता है, तो उस पर राजद्रोह का केस लगाना और फिर मुख्यमंत्री द्वारा उसे हटाने के आदेश देना गलत है, जिसका ध्यान उनके सलाहकारों को देना चाहिए'. उन्होंने कहा कि, 'मुख्यमंत्री कानून और संविधान से ऊपर नहीं हो सकते हैं न ही हैं'.

Intro:Body:

dantewada 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.