ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा उपचुनाव : 11331 मतों से जीतीं कांग्रेस की देवती कर्मा - dewti karma

मतगणना स्थल
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 8:47 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:07 PM IST

17:05 September 27

दंतेवाड़ा उपचुनाव : 11331 मतों से जीतीं कांग्रेस की देवती कर्मा

दंतेवाड़ा उपचुनाव में देवती कर्मा ने ओजस्वी मंडावी को 11331 मतों से हराया. 

देवती कर्मा को कुल 49 हजार 979 मत मिलें.
ओजस्वी मंडावी को कुल 38 हजार 648 मत मिलें.

16:04 September 27

19वें राउंड में 11319 मतों से देवती आगे, बनाई निर्णायक बढ़त

19 राउंड 

ओजस्वी - 38588
देवती - 49907

11319 मतों से देवती आगे

18 राउंड 

ओजस्वी - 37552
देवती - 49111

11559 मतों से देवती आगे

17 राउंड

ओजस्वी- 35932
देवती- 46875

10943 मतों से देवती आगे.

15:09 September 27

कांग्रेस की देवती कर्मा 9937 मतों से आगे हैं.

16वें राउंड में बीजेपी- 33877, कांग्रेस-43814

कांग्रेस की देवती कर्मा 9937 मतों से आगे हैं.

14:37 September 27

8838 वोट से देवती कर्मा आगे

15 राउंड में बीजेपी-31925, कांग्रेस-40763

8838 वोट से देवती कर्मा आगे

14:14 September 27

देवती कर्मा 7938 मतों से आगे.

 13 राउंड में बीजेपी-29190, देवती-38248

 14 वें राउंड में बीजेपी-31419, कांग्रेस-39357

13:55 September 27

देवती कर्मा 9058 वोट से आगे

13वें राउंड की काउंटिंग पूरीः बीजेपी 29190 वोट,  कांग्रेस- 38248 वोट. देवती कर्मा 9058 वोट से आगे

13:29 September 27

देवती कर्मा 8753 वोट से आगे.

12वें राउंड की काउंटिंग पूरीः

बीजेपी- 28907
कांग्रेस- 37660

देवती कर्मा 8753 वोट से आगे.

13:16 September 27

11वें राउंड की काउंटिंग के बाद देवती कर्मा 6548 वोट से आगे.

11वें राउंड की काउंटिंग पूरीः

बीजेपी- 27592 वोट
कांग्रेस- 34140 वोट
देवती कर्मा 6548 वोट से आगे.

12:53 September 27

देवती कर्मा कुल 7247 मतों से आगे

10वें राउंड की काउंटिंग पूरीः

ओजस्वी मंडावी- 25013
देवती कर्मा- 32260

देवती कर्मा कुल 7247 मतों से आगे

12:38 September 27

कांग्रेस की प्रत्याशी देवती कर्मा कुल 6244 वोट से आगे

मतगणना स्थल

9वें चरण की काउंटिंग पूरी, अब तक के आंकड़े
बीजेपी- 22888
कांग्रेस- 29132
कांग्रेस की प्रत्याशी देवती कर्मा कुल 6244 वोट से आगे

12:14 September 27

8वें राउंड में कांग्रेस की देवती कर्मा 5444 मतों से आगे

8वें राउंड काउंटिंग पूरी
बजेपी- 2562
कांग्रेस- 1905

कांग्रेस की देवती कर्मा 5444 मतों से आगे.

12:10 September 27

सातवें राउंड में भी कांग्रेस आगे

7 राउंड की काउंटिंग पूरीः
बीजेपी-18233
कांग्रेस- 24334
नोटा-2035
देवती कर्मा कुल 6101 मतों से आगे हैं.

11:29 September 27

6 वें राउंड के बाद 6927 मतों से कांग्रेस आगे.

छठवें राउंड की वोटिंग पूरी
भाजपा -2400
कांग्रेस-3219
6 वें राउंड के बाद 6927 मतों से कांग्रेस आगे.

11:04 September 27

देवती कर्मा 6108 मतों से आगे

पांचवा राउंडः
ओजस्वी-2954
देवती 4746

देवती कर्मा 6108 मतों से आगे

10:38 September 27

चौथे राउंड के बाद भी कांग्रेस आगे

कांग्रेस कुल 4347 मतों से आगे चल रही है. 

10:16 September 27

तीसरे चरण की मतगणना समाप्त

तीसरे चरण में भी कांग्रेस आगे है. कांग्रेस कुल 4278 वोटों से आगे है. तीसरे राउंड में कांग्रेस को 3740 वोट, बीजेपी को 2240 वोट मिले. 

09:47 September 27

दूसरे चरण में भी कांग्रेस आगे

मतगणना स्थल

द्वितीय  चरण की मतगणना खत्म हो गई है. द्वितीय चरण में बीजेपी को 2123 मत प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस को 3413 मत प्राप्त हए हैं. 

09:33 September 27

नोटा पर 333 वोट

 नोटा यानी नन ऑफ एवभ पर अब तक 333 वोट पड़े हैं.

09:04 September 27

प्रथम चरण की मतगणना हुई खत्म

प्रथम चरण की मतगणना हुई खत्म. प्रथम चरण में बीजेपी को 1511 मत प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस को 3267 मत प्राप्त हुआ. कांग्रेस बीजेपी से 1756 मत से आगे है.

08:52 September 27

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे

1756 मतों से कांग्रेस आगे चल रही है.

08:46 September 27

डाक मतगणना में कांग्रेस आगे

डाक मतपत्रों की गणना में कांग्रेस आगे चल रही है.

08:37 September 27

दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है.

दंतेवाड़ा : विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. EVM खुलेगी और उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 9 प्रत्याशियों का हाल सबके सामने होगा, लेकिन इस उपचुनाव में टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने अपने दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर बस्तर टाइगर कहे जाने वाले महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा पर दांव खेला है.

कौन हैं देवती कर्मा ?

  • 2018 के विधानसभा चुनाव में देवती कर्मा मामूली अंतर से भाजपा के दिवंगत नेता भीमा मंडावी से चुनाव हार गई थीं.
  • 2013 में देवती कर्मा ने इसी सीट से चुनाव जीता था.
  • देवती कर्मा बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर रहे दिवंगत महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं.
  • 25 मई 2013 को झीरम हमले महेंद्र कर्मा शहीद हो गए थे.
  • 2008 में इसी सीट से महेंद्र कर्मा भाजपा के भीमा मंडावी से चुनाव हार गए थे.
  • राज्य गठन के बाद पहली बार 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में महेंद्र कर्मा ने इसी सीट से जीत दर्ज की थी.

कौन हैं ओजस्वी मंडावी ?

  • बीजेपी के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं ओजस्वी मंडावी.
  • बीजेपी ने उपचुनाव में ओजस्वी मंडावी को टिकट दिया है.
  • ओजस्वी मंडावी पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

17:05 September 27

दंतेवाड़ा उपचुनाव : 11331 मतों से जीतीं कांग्रेस की देवती कर्मा

दंतेवाड़ा उपचुनाव में देवती कर्मा ने ओजस्वी मंडावी को 11331 मतों से हराया. 

देवती कर्मा को कुल 49 हजार 979 मत मिलें.
ओजस्वी मंडावी को कुल 38 हजार 648 मत मिलें.

16:04 September 27

19वें राउंड में 11319 मतों से देवती आगे, बनाई निर्णायक बढ़त

19 राउंड 

ओजस्वी - 38588
देवती - 49907

11319 मतों से देवती आगे

18 राउंड 

ओजस्वी - 37552
देवती - 49111

11559 मतों से देवती आगे

17 राउंड

ओजस्वी- 35932
देवती- 46875

10943 मतों से देवती आगे.

15:09 September 27

कांग्रेस की देवती कर्मा 9937 मतों से आगे हैं.

16वें राउंड में बीजेपी- 33877, कांग्रेस-43814

कांग्रेस की देवती कर्मा 9937 मतों से आगे हैं.

14:37 September 27

8838 वोट से देवती कर्मा आगे

15 राउंड में बीजेपी-31925, कांग्रेस-40763

8838 वोट से देवती कर्मा आगे

14:14 September 27

देवती कर्मा 7938 मतों से आगे.

 13 राउंड में बीजेपी-29190, देवती-38248

 14 वें राउंड में बीजेपी-31419, कांग्रेस-39357

13:55 September 27

देवती कर्मा 9058 वोट से आगे

13वें राउंड की काउंटिंग पूरीः बीजेपी 29190 वोट,  कांग्रेस- 38248 वोट. देवती कर्मा 9058 वोट से आगे

13:29 September 27

देवती कर्मा 8753 वोट से आगे.

12वें राउंड की काउंटिंग पूरीः

बीजेपी- 28907
कांग्रेस- 37660

देवती कर्मा 8753 वोट से आगे.

13:16 September 27

11वें राउंड की काउंटिंग के बाद देवती कर्मा 6548 वोट से आगे.

11वें राउंड की काउंटिंग पूरीः

बीजेपी- 27592 वोट
कांग्रेस- 34140 वोट
देवती कर्मा 6548 वोट से आगे.

12:53 September 27

देवती कर्मा कुल 7247 मतों से आगे

10वें राउंड की काउंटिंग पूरीः

ओजस्वी मंडावी- 25013
देवती कर्मा- 32260

देवती कर्मा कुल 7247 मतों से आगे

12:38 September 27

कांग्रेस की प्रत्याशी देवती कर्मा कुल 6244 वोट से आगे

मतगणना स्थल

9वें चरण की काउंटिंग पूरी, अब तक के आंकड़े
बीजेपी- 22888
कांग्रेस- 29132
कांग्रेस की प्रत्याशी देवती कर्मा कुल 6244 वोट से आगे

12:14 September 27

8वें राउंड में कांग्रेस की देवती कर्मा 5444 मतों से आगे

8वें राउंड काउंटिंग पूरी
बजेपी- 2562
कांग्रेस- 1905

कांग्रेस की देवती कर्मा 5444 मतों से आगे.

12:10 September 27

सातवें राउंड में भी कांग्रेस आगे

7 राउंड की काउंटिंग पूरीः
बीजेपी-18233
कांग्रेस- 24334
नोटा-2035
देवती कर्मा कुल 6101 मतों से आगे हैं.

11:29 September 27

6 वें राउंड के बाद 6927 मतों से कांग्रेस आगे.

छठवें राउंड की वोटिंग पूरी
भाजपा -2400
कांग्रेस-3219
6 वें राउंड के बाद 6927 मतों से कांग्रेस आगे.

11:04 September 27

देवती कर्मा 6108 मतों से आगे

पांचवा राउंडः
ओजस्वी-2954
देवती 4746

देवती कर्मा 6108 मतों से आगे

10:38 September 27

चौथे राउंड के बाद भी कांग्रेस आगे

कांग्रेस कुल 4347 मतों से आगे चल रही है. 

10:16 September 27

तीसरे चरण की मतगणना समाप्त

तीसरे चरण में भी कांग्रेस आगे है. कांग्रेस कुल 4278 वोटों से आगे है. तीसरे राउंड में कांग्रेस को 3740 वोट, बीजेपी को 2240 वोट मिले. 

09:47 September 27

दूसरे चरण में भी कांग्रेस आगे

मतगणना स्थल

द्वितीय  चरण की मतगणना खत्म हो गई है. द्वितीय चरण में बीजेपी को 2123 मत प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस को 3413 मत प्राप्त हए हैं. 

09:33 September 27

नोटा पर 333 वोट

 नोटा यानी नन ऑफ एवभ पर अब तक 333 वोट पड़े हैं.

09:04 September 27

प्रथम चरण की मतगणना हुई खत्म

प्रथम चरण की मतगणना हुई खत्म. प्रथम चरण में बीजेपी को 1511 मत प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस को 3267 मत प्राप्त हुआ. कांग्रेस बीजेपी से 1756 मत से आगे है.

08:52 September 27

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे

1756 मतों से कांग्रेस आगे चल रही है.

08:46 September 27

डाक मतगणना में कांग्रेस आगे

डाक मतपत्रों की गणना में कांग्रेस आगे चल रही है.

08:37 September 27

दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है.

दंतेवाड़ा : विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. EVM खुलेगी और उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 9 प्रत्याशियों का हाल सबके सामने होगा, लेकिन इस उपचुनाव में टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने अपने दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर बस्तर टाइगर कहे जाने वाले महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा पर दांव खेला है.

कौन हैं देवती कर्मा ?

  • 2018 के विधानसभा चुनाव में देवती कर्मा मामूली अंतर से भाजपा के दिवंगत नेता भीमा मंडावी से चुनाव हार गई थीं.
  • 2013 में देवती कर्मा ने इसी सीट से चुनाव जीता था.
  • देवती कर्मा बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर रहे दिवंगत महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं.
  • 25 मई 2013 को झीरम हमले महेंद्र कर्मा शहीद हो गए थे.
  • 2008 में इसी सीट से महेंद्र कर्मा भाजपा के भीमा मंडावी से चुनाव हार गए थे.
  • राज्य गठन के बाद पहली बार 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में महेंद्र कर्मा ने इसी सीट से जीत दर्ज की थी.

कौन हैं ओजस्वी मंडावी ?

  • बीजेपी के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं ओजस्वी मंडावी.
  • बीजेपी ने उपचुनाव में ओजस्वी मंडावी को टिकट दिया है.
  • ओजस्वी मंडावी पहली बार चुनाव मैदान में हैं.
Intro:Body:

fe


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.