पंचायत संघर्ष समिति की बैठक में पदाधिकारियों ने फिलहाल आंदोलन खत्म न करने का फैसला लिया है. पदाधिकारियों का कहना है कि वे सरकार के फैसले से संतुष्ट हैं लेकिन जब तक फर्जी समिति मामले में कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक वे धरने पर डटे रहेंगे.
आदिवासी आंदोलन LIVE: नहीं मान रहे 'रूठे' ग्रामीण, धरने पर डटे
2019-06-12 20:05:03
कार्रवाई तक करते रहेंगे आंदोलन: पंचायत संघर्ष समिति
2019-06-12 14:25:18
आदिवासियों के समर्थन में आए बीजेपी नेता, आंदोलन में हुए शामिल
दंतेवाड़ा : आदिवासियों के आंदोलन को बीजेपी नेताओं का भी साथ मिल रहा है. आंदोलन के छठवें दिन जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग और बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य बचेली में धरना स्थल पर पहुंचे और अपना समर्थन दिया.
जिला पंचायत सदस्य मुन्ना मरकाम ने कहा कि, 'शांतिपूर्ण तरीके से मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन उग्र हो सकता है. साथ ही जिला स्तर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
2019-06-12 12:33:25
आदिवासी किरंदुल के साथ-साथ बचेली में भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
दंतेवाड़ा: नंदराज पर्वत पर खनन के खिलाफ चल रहा आदिवासियों का आंदोलन छठे दिन भी जारी है. आदिवासी किरंदुल के साथ-साथ बचेली में भी प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्राम सभा की स्थिति साफ नहीं होने तक आदिवासी धरना खत्म करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. NMDC को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ लंबी चली बातचीत के बाद भी आदिवासी मानने को तैयार नहीं है. आदिवासी धरनास्थल पर डटे हुए हैं. वहीं सांसद दीपक बैज ने कहा कि आदिवासियों की लगभग सभी मांगें मान ली गई हैं. फर्जी ग्राम सभा मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि आदिवासी रिपोर्ट और फैसला आने के बाद ही आंदोलन खत्म करने की बात कर रहे हैं.
अब तक का अपडेट-
- आदिवासियों का प्रतिनिधिमंडल मंत्रालय में मुख्यमंत्री से मिला. बस्तर सांसद दीपक बैज और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के नेतृत्व में डेलिगेशन ने सीएम से मुलाकात की, जिसके बाद सीएम ने आदिवासियों की चार प्रमुख मांगें मान ली हैं.
- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के ग्राम हिरोली में एन.एम.डी.सी. बैलाडीला लौह अयस्क खान परियोजना दंतेवाड़ा के डिपाजिट 13 के संबंध में मंत्रालय में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के नेतृत्व में बस्तर से आए प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल के द्वारा इस क्षेत्र में अवैध रूप से वनों की कटाई की शिकायत की जांच की जाएगी और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसी तरह प्रभावित क्षेत्र में वन कटाई का कार्य तत्काल रोका जाएगा.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित क्षेत्र में परियोजना से संबंधित संचालित कार्यों पर भी रोक लगाई जाएगी. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि खदान हस्तानांतरण आदि प्रक्रिया में ‘पंचायत स्तर पर विस्तार का कानून अधिनियम 1996 (पेशा)‘ के तहत वर्ष 2014 में कराए गए ग्राम सभा का पालन नहीं किया गया तथा फर्जी रूप से ग्राम सभा आयोजित की गई.
- मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि फर्जी ग्राम सभा के आरोप की जांच कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की मांग पर कहा कि संबंधित विषयों पर भारत सरकार द्वारा पत्राचार किया जाएगा और जनभावना की भी जानकारी दी जाएगी.
- भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे प्रदर्शन करने के चलते कई आदिवासियों की तबीयत खराब होने लगी है. कई ग्रामीणों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, लेकिन आदिवासी अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं.
2019-06-12 20:05:03
कार्रवाई तक करते रहेंगे आंदोलन: पंचायत संघर्ष समिति
पंचायत संघर्ष समिति की बैठक में पदाधिकारियों ने फिलहाल आंदोलन खत्म न करने का फैसला लिया है. पदाधिकारियों का कहना है कि वे सरकार के फैसले से संतुष्ट हैं लेकिन जब तक फर्जी समिति मामले में कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक वे धरने पर डटे रहेंगे.
2019-06-12 14:25:18
आदिवासियों के समर्थन में आए बीजेपी नेता, आंदोलन में हुए शामिल
दंतेवाड़ा : आदिवासियों के आंदोलन को बीजेपी नेताओं का भी साथ मिल रहा है. आंदोलन के छठवें दिन जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग और बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य बचेली में धरना स्थल पर पहुंचे और अपना समर्थन दिया.
जिला पंचायत सदस्य मुन्ना मरकाम ने कहा कि, 'शांतिपूर्ण तरीके से मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन उग्र हो सकता है. साथ ही जिला स्तर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
2019-06-12 12:33:25
आदिवासी किरंदुल के साथ-साथ बचेली में भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
दंतेवाड़ा: नंदराज पर्वत पर खनन के खिलाफ चल रहा आदिवासियों का आंदोलन छठे दिन भी जारी है. आदिवासी किरंदुल के साथ-साथ बचेली में भी प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्राम सभा की स्थिति साफ नहीं होने तक आदिवासी धरना खत्म करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. NMDC को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ लंबी चली बातचीत के बाद भी आदिवासी मानने को तैयार नहीं है. आदिवासी धरनास्थल पर डटे हुए हैं. वहीं सांसद दीपक बैज ने कहा कि आदिवासियों की लगभग सभी मांगें मान ली गई हैं. फर्जी ग्राम सभा मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि आदिवासी रिपोर्ट और फैसला आने के बाद ही आंदोलन खत्म करने की बात कर रहे हैं.
अब तक का अपडेट-
- आदिवासियों का प्रतिनिधिमंडल मंत्रालय में मुख्यमंत्री से मिला. बस्तर सांसद दीपक बैज और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के नेतृत्व में डेलिगेशन ने सीएम से मुलाकात की, जिसके बाद सीएम ने आदिवासियों की चार प्रमुख मांगें मान ली हैं.
- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के ग्राम हिरोली में एन.एम.डी.सी. बैलाडीला लौह अयस्क खान परियोजना दंतेवाड़ा के डिपाजिट 13 के संबंध में मंत्रालय में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के नेतृत्व में बस्तर से आए प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल के द्वारा इस क्षेत्र में अवैध रूप से वनों की कटाई की शिकायत की जांच की जाएगी और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसी तरह प्रभावित क्षेत्र में वन कटाई का कार्य तत्काल रोका जाएगा.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित क्षेत्र में परियोजना से संबंधित संचालित कार्यों पर भी रोक लगाई जाएगी. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि खदान हस्तानांतरण आदि प्रक्रिया में ‘पंचायत स्तर पर विस्तार का कानून अधिनियम 1996 (पेशा)‘ के तहत वर्ष 2014 में कराए गए ग्राम सभा का पालन नहीं किया गया तथा फर्जी रूप से ग्राम सभा आयोजित की गई.
- मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि फर्जी ग्राम सभा के आरोप की जांच कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की मांग पर कहा कि संबंधित विषयों पर भारत सरकार द्वारा पत्राचार किया जाएगा और जनभावना की भी जानकारी दी जाएगी.
- भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे प्रदर्शन करने के चलते कई आदिवासियों की तबीयत खराब होने लगी है. कई ग्रामीणों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, लेकिन आदिवासी अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं.
jagdalpur tribal protest
Conclusion: