कवासी लखमा ने कहा हमारी सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी की बात को हमने सच साबित किया. केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को लखमा ने जुमलेबाजी का बजट बताया. उन्होंने कहा ये चुनाव में प्रलोभन का बजट है. मोदी सरकार को जनता लोकसभा में सबक सिखाते हुए 40 से 50 सीटों पर सिमटा देगी.
दंतेवाड़ा में कवासी लखमा का रोड शो हुआ. इस दौरान मंत्री के स्वागत में पूर्व विधायक देवती कर्मा के साथ कई बड़े कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. फूल मालाओं से लखमा का स्वागत हुआ.