दंतेवाड़ा: सीआरपीएफ कैम्प के पास नक्सलियों ने पुतला बम लगाया था, नक्सलियों ने 2 पुतलों के नीचे आईईडी लगा रखा था. इससे बड़ा हादसा हो सकता थी लेकिन जवानों की सूझ-बूझ से हादसा होने से टल गया. पुतले के नीचे लगे आईईडी को जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया.
मामला कोंडासावली में मौजूद सीआरपीएफ कैम्प के पास का है, जहां रविवार की रात को नक्सली ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुतला बम लगाकर चले गए थे. यह बम पुतले के नीचे ऐसे लगाया गया था जो आसानी से पकड़ में नहीं आता. थोड़ी भी लापरवाही से हादसे हो सकता था.
पहले भी नक्सली लगा चुके हैं पतले
पहले भी इस तरह के पुतले नक्सलियों द्वारा लगाए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार पुतले के नीचे बड़ा और खतरनाक आईईडी पहली बार लगाया गया था. नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए ये तरह-तरह के तरकीब अपना रहे हैं.
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि, 'कोंडासंवाली कैम्प से करीब 600 मीटर दूर जगरगुंडा मार्ग में नक्सलियों ने पेंट शर्ट पहने एक पुतले को बांस के सहारे खड़ा कर और दूसरे को जमीन पर लिटा दिया था., जिसके नीचे 5 और 3 किलोग्राम का रिलीज बम लगा रखा था. रात करीब 9 बजे सीआरपीएफ की 231 बटालियन जवानों की नजर इन पुतलों पर पड़ी, जिसके बाद जवानों ने सतर्कता के साथ बम को डिफ्यूज कर दिया.