ETV Bharat / state

Murder in Dantewada: पति को पत्नी के चरित्र पर था शक, उतारा मौत के घाट - Wife murder in Dantewada

दंतेवाड़ा में पति ने पत्नी की चरित्र पर शक के चलते हत्या कर दी. मृतक महिला के पिता ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.Murder in Dantewada

Murder in Dantewada
दंतेवाड़ा में हत्या
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 1:08 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में पत्नी की हत्या कर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान फरार हुए आरोपी को भांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था. 7 अप्रैल को उसने पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी थी.

पत्नी के चरित्र पर था पति को शक: मृतका के पिता चमरू कुंजाम ने भांसी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. घटना के संबंध में पड़ोसियों से पता चला कि 7 अप्रैल को रात आठ बजे आरोपी मुरली नायक और उसकी पत्नी रामबती नायक के बीच घर से 50 मीटर की दूरी पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी गुस्से में आकर मुरली नायक ने अपनी पत्नी रामबती नायक को पत्थर व धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी और रामबती की लाश को घर में ले जाकर रख दिया. दामाद मुरली, लड़की रामबती के उपर चरित्र शंका करता था, जिस वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News: हत्या और लूटपाट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसके मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया. आरोपी को पकड़ेन के लिए पुलिस ने टीम गठित की और अलग अलग ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मुरली नायक कपडे़ और पैसे लेने अपने घर आया हुआ है. भांसी पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी मुरली नायक को गिरफ्तार कर लिया.

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में पत्नी की हत्या कर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान फरार हुए आरोपी को भांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था. 7 अप्रैल को उसने पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी थी.

पत्नी के चरित्र पर था पति को शक: मृतका के पिता चमरू कुंजाम ने भांसी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. घटना के संबंध में पड़ोसियों से पता चला कि 7 अप्रैल को रात आठ बजे आरोपी मुरली नायक और उसकी पत्नी रामबती नायक के बीच घर से 50 मीटर की दूरी पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी गुस्से में आकर मुरली नायक ने अपनी पत्नी रामबती नायक को पत्थर व धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी और रामबती की लाश को घर में ले जाकर रख दिया. दामाद मुरली, लड़की रामबती के उपर चरित्र शंका करता था, जिस वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News: हत्या और लूटपाट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसके मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया. आरोपी को पकड़ेन के लिए पुलिस ने टीम गठित की और अलग अलग ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मुरली नायक कपडे़ और पैसे लेने अपने घर आया हुआ है. भांसी पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी मुरली नायक को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.