बीजापुर : नया साल आने से पहले नक्सलियों ने बीजापुर में कायराना हरकत की थी. जिसमें आईईडी ब्लास्ट की चपेट में एक पुलिस का जवान आ गया था.बीजापुर के गंगालूर के हिरोली-कांवड़गांव के बीच ये घटना हुई थी.जिसमें प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का को गंभीर चोट लगी थी.अरविंद एक्का को ब्लास्ट के बाद तुरंत रायपुर रेफर किया गया था.जहां श्री नारायणा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बुधवार को अरविंद एक्का ने दम तोड़ दिया.
-
बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कावड़गांव हिरोली में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट की चपेट में आने से 29 दिसंबर, 2023 को घायल हुए प्रधान आरक्षक श्री अरविंद एक्का जी का उपचार के दौरान शहीद होने का दुख:द समाचार प्राप्त हुआ।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री एक्का ने अपने देश और प्रदेश की…
">बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कावड़गांव हिरोली में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट की चपेट में आने से 29 दिसंबर, 2023 को घायल हुए प्रधान आरक्षक श्री अरविंद एक्का जी का उपचार के दौरान शहीद होने का दुख:द समाचार प्राप्त हुआ।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 18, 2024
श्री एक्का ने अपने देश और प्रदेश की…बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कावड़गांव हिरोली में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट की चपेट में आने से 29 दिसंबर, 2023 को घायल हुए प्रधान आरक्षक श्री अरविंद एक्का जी का उपचार के दौरान शहीद होने का दुख:द समाचार प्राप्त हुआ।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 18, 2024
श्री एक्का ने अपने देश और प्रदेश की…
सीएम ने दी श्रद्धांजलि: इलाज के दौरान जवान अरविंद एक्का के शहीद होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. सीएम ने एक्स पर लिखा "बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कावड़गांव हिरोली में पदस्थ जवान अरविंद एक्का ने अपने देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है. राष्ट्र और हमारा प्रदेश उनके प्रति कृतज्ञ है. हम उनकी शहादत को नमन करते हैं. नक्सलियों से लड़ाई हम दृढ़ता से जारी रखेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें."
कहां हुआ था ब्लास्ट ? : हिरोली कैम्प से 03 किलोमीटर दूर पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों ने प्रेशर IED प्लांट किया था.सर्चिंग के दौरान जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का आईईडी के चपेट में आ गए.जिसके बाद अरविंद को 29 दिसंबर को ही एयरलिफ्ट करके रायपुर लाया गया था.जिनका इलाज श्री नारायणा हॉस्पिटल में चल रहा था.जहां बुधवार के दिन अरविंद एक्का शहीद हो गए. प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का जशपुर का निवासी थे.
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी : आपको बता दें कि बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. यहां एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस टीम पर माओवादियों ने हमला कर दिया. डीआरजी और कोबरा बटालियन की टीम यहां एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. उसी वक्त नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर बीजीएल से हमला कर दिया. सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.
दंतेवाड़ा नक्सली ढेर : वहीं दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक नक्सली मंगलवार को ढेर हुआ है. एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने ईटीवी भारत को नक्सली के मारे जाने की जानकारी दी है. एएसपी के मुताबिक सिक्योरिटी फोर्स ने ये कार्रवाई की है. पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए पहुंची थी. तभी नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू की. लेकिन जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. बाद में नक्सली मोर्चा छोड़कर भाग गए. सर्चिंग के बाद मगनार के जंगलों से सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है.