दंतेवाड़ा : जिलेभर में स्थापित 4 डीएवी मॉडल स्कूल इन दिनों सुर्खियों में हैं. यहां के हॉस्टल में रह रहे बच्चों की पढ़ाई अधर में लटकी हुई है, जिसकी वजह हॉस्टल की सुविधा का बंद होना बताया जा रहा है. इन समस्याओं से परेशान होकर अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे और समस्या को दूर करने की मांग की.
दरअसल, 4 डीएवी मॉडल स्कूल के हॉस्टल बंद कर दिए गए हैं. साथ ही नए बच्चों को हॉस्टल में एडमिशन भी नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही बस की सुविधा भी बंद कर दी गई है, जिससे बच्चों के साथ-साथ पालक भी परेशान हैं.
पालकों को होना पड़ा मायूस
बच्चों के पालकों ने बताया कि, 'वे अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात कलेक्टर से नहीं हो पाई. इस वजह से सभी पालक जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा के पास पहुंचे. उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि, '600 से अधिक बच्चे को बेहतर शिक्षा देने के लिए पूर्व कलेक्टर ने डीएमएफ मद से व्यय कर सुविधाएं दी थीं, लेकिन अब उसे बंद कर दिया गया है. इस कारण इन स्कूलों में पढ़ने वाले ढ़ाई हजार बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं'.
'जल्द होगा निराकरण'
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, 'पालकों की समस्याओं को सुना गया है. बस सहित सभी सुविधाएं उन्हें मिलेंगी. पालकों की समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा'.