ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नवरात्रि का उमंग, गरबा नृत्य महोत्सव में लोगों के थिरक उठे हैं कदम

दंतेवाड़ा में कोरोना लहर के बाद पहली बार किसी आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा है. शारदीय नवरात्रि में श्रद्धालुओं की आस्था (faith of devotees) को देखते हुए जिला प्रशासन (district administration) की ओर से रास गरबा-डांडिया (garba-dandiya) और भजन संध्या (Bhajan Sandhya) की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद नियमों का पालन करते हुए कई आकर्षक कार्यक्रमों (attractive programs) का आयोजन किया जा रहा है.

Garba Dance in Dantewada
दंतेवाड़ा में नवरात्रि का उमंग
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 10:40 PM IST

दंतेवाड़ाः शारदीय नवरात्रि में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से रास गरबा-डांडिया और भजन संध्या के आयोजन की अनुमति दी गई है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है. और आयोजन करने वाली समिति को कोविड नियमों (covid rules) का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन (organizing the event) कराने को कहा गया है.

जिसके लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 50 फीसदी लोगों की उपस्थिति में गरबा का आयोजन रात्रि 10:00 बजे तक ही होगा. शारदीय नवरात्र पर्व पर मां दंतेश्वरी की नगरी दंतेवाड़ा में गरबा नृत्य के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. जिसके लिए गरबा समिति द्वारा कोरोना पालन करते हुए ऑडिटोरियम ग्राउंड में गरबा का आयोजन किया जा रहा है. जिसको देखने व गरबा में भाग लेने वाले बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

दंतेवाड़ा में नवरात्रि का उमंग

नवरात्रि में रायपुर के बाजारों में क्यों मंदा हो गया है 'फलों का धंधा'?

नवरात्रि में होते रहेंगे आयोजन

गरबा समिति द्वारा एंट्री फीस 100 रुपए रखी गई है. दंतेवाड़ा जिला में इतना बड़े पैमाने पर पहली बार गरबा का आयोजन जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हो पा रहा है. पहली बार हो रहे इस आयोजन में विधायिका देवती कर्मा पहुंची. बच्चों का उत्साह वर्धन किया. साथ ही साथ कलेक्टर दीपक सोनी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ ताल से ताल मिला कर डांडिया किया.
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन आने वाले समय में जिला प्रशासन के द्वारा नवरात्रि के समय कराए जाएंगे. दंतेवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की कमी को देखते हुए टेंपल कमेटी व शासन प्रशासन, जनप्रतिनिधियों द्वारा मंदिर खोलने की अनुमति दी गई. साथ ही साथ गरबा नाइट कार्यक्रम कराने की भी अनुमति दी गई थी. जिसे कोरोना नियमों के अनुसार किया जा रहा है.

दंतेवाड़ाः शारदीय नवरात्रि में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से रास गरबा-डांडिया और भजन संध्या के आयोजन की अनुमति दी गई है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है. और आयोजन करने वाली समिति को कोविड नियमों (covid rules) का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन (organizing the event) कराने को कहा गया है.

जिसके लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 50 फीसदी लोगों की उपस्थिति में गरबा का आयोजन रात्रि 10:00 बजे तक ही होगा. शारदीय नवरात्र पर्व पर मां दंतेश्वरी की नगरी दंतेवाड़ा में गरबा नृत्य के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. जिसके लिए गरबा समिति द्वारा कोरोना पालन करते हुए ऑडिटोरियम ग्राउंड में गरबा का आयोजन किया जा रहा है. जिसको देखने व गरबा में भाग लेने वाले बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

दंतेवाड़ा में नवरात्रि का उमंग

नवरात्रि में रायपुर के बाजारों में क्यों मंदा हो गया है 'फलों का धंधा'?

नवरात्रि में होते रहेंगे आयोजन

गरबा समिति द्वारा एंट्री फीस 100 रुपए रखी गई है. दंतेवाड़ा जिला में इतना बड़े पैमाने पर पहली बार गरबा का आयोजन जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हो पा रहा है. पहली बार हो रहे इस आयोजन में विधायिका देवती कर्मा पहुंची. बच्चों का उत्साह वर्धन किया. साथ ही साथ कलेक्टर दीपक सोनी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ ताल से ताल मिला कर डांडिया किया.
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन आने वाले समय में जिला प्रशासन के द्वारा नवरात्रि के समय कराए जाएंगे. दंतेवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की कमी को देखते हुए टेंपल कमेटी व शासन प्रशासन, जनप्रतिनिधियों द्वारा मंदिर खोलने की अनुमति दी गई. साथ ही साथ गरबा नाइट कार्यक्रम कराने की भी अनुमति दी गई थी. जिसे कोरोना नियमों के अनुसार किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.