दंतेवाड़ा: दंतेश्वरी गौ संवर्धन और शोध केंद्र में किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बकरीपालन और गौ आधारित कृषि था. इस दौरान किसानों को किस तरह से कम खर्चे में जैविक खेती की जा सकती है, इसके बारे में समझाया गया. साथ ही बकरी पालन में आने वाली बीमारियां और उनके निजात के लिए साबधानियों के बारे में भी किसानों को बारीकी से समझाया गया. प्रशिक्षण के बाद किसानों को गौ शोध केंद्र के परिसर में दौरा कराया गया.
खाद बनाने और इस्तेमाल करने की दी जानकारी
कार्यशाला में किसानों को बीमारियों और पशु के चारे के बारे में बताया वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने बेहतर खेती के बारे जानकारी दी. साथ ही जैविक खाद कैसे तैयार होगा और इस्तेमाल करने की विधि भी किसानों को बताई गई.