रायपुर : दंतेवाड़ा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. इसके बाद डीजीपी डीएम अवस्थी और एसपी ने पत्रकारों से चर्चा में चुनाव को संपन्न कराने में सहयोग करने वाले सभी सुरक्षा जवानों अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मतदान निर्विघ्न संपन्न हुआ है. पोलिंग पार्टियों को वापस लाने की तैयारी की जा रही है. यह चुनाव मेरी प्रतिष्ठा का चुनाव था, महत्वपूर्ण चुनाव था.
डीजीपी ने कहा कि जब उपचुनाव होते हैं, तो नक्सलियों का सारा ध्यान उसी क्षेत्र पर रहता है. सीआरपीएफ, आईटीबीपी और डीआरजी के जवानों की मदद से चुनाव संपन्न हुआ है. सुरक्षा बलों का प्रयास सफल रहा है.
पढ़े : दंतेवाड़ा उपचुनाव: बुलेट पर भारी पड़ा बैलेट, शांतिपूर्ण रहा मतदान
डीजीपी ने कहा कि कई ऐसे कर्मचारी इस चुनाव के दौरान काम करते हैं, जिनके बारे में पता नहीं लगता है, लेकिन उन्होंने जंगलों में अच्छा काम किया है. इसकी वजह से यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका.
बता दें कि सोमवार को दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. इस दौरान कहीं भी कोई बड़ी वारदात देखने या सुनने को नहीं मिली.