ETV Bharat / state

दिव्यांग क्रिकेटर मड्डाराम को देवती कर्मा ने लिया गोद, उठाएंगी पढ़ाई और इलाज का सारा खर्च - दंतेवाड़ा

दिव्यांग मड्डाराम कवासी को उनके क्रिकेट खेलने के जुनून ने नई पहचान दी है. सचिन के ट्वीट के बाद अब विधायक देवती कर्मा मड्डाराम की पढ़ाई और इलाज का सारा खर्च उठाएंगी.

Devati Karma adopted Maddaram in dantewada
मड्डाराम को मिली मदद
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 8:10 PM IST

बस्तर : दंतेवाड़ा के बेंगलुर गांव के दिव्यांग मड्डाराम कवासी को उनके क्रिकेट खेलने के जुनून ने नई पहचान दी है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर राजनेता सब उनके खेल भावना को सलाम कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के ट्वीट से मड्डाराम के बारे में दुनिया को पता चला था. ETV भारत ने भी मड्डाराम की कहानी दर्शकों तक पहुंचाई और उनके संघर्ष को लोगों के सामने रखा. जिसके बाद अब मड्डाराम की मदद के लिए राजनेता आगे आए हैं.

मड्डाराम को मिली मदद

दंतेवाड़ा से कांग्रेस विधायक देवती कर्मा ने मड्डाराम और उसके परिवार को गोद लेने का एलान किया है. इसके अलावा मड्डाराम के इलाज और पढ़ाई का सारा खर्च उठाने की बात भी कही है. देवती कर्मा ने मड्डाराम के घर जाकर उनसे और उनके परिवार से मुलाकात की.

पढ़ें :ये हैं सचिन के दिल को छू लेने वाले मड्डाराम, जिसे दुनिया कर रही सलाम

'मड्डाराम हौसले की मिसाल हैं'

देवती कर्मा ने कहा कि 'मड्डाराम जैसे बच्चे हिम्मत और हौसले की मिसाल हैं. इससे पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर मड्डाराम कवासी के हिम्मत की तारीफ की थी और उसके क्रिकेट खेलते वीडियो को शेयर भी किया था. सचिन ने मड्डाराम का क्रिकेट खेलते वीडियो ट्वीट कर लोगों से नए साल पर इससे प्रेरणा लेने की बात कही थी.

पढ़ें :खेल का ऐसा जुनून कि 'क्रिकेट के भगवान' भी तारीफ करने से खुद को न रोक पाए

सीएम भूपेश ने भी की थी तारीफ

सीएम भूपेश बघेल ने भी मड्डाराम को लेकर ट्वीट किया और उनकी तारीफ की थी. जिसके बाद अब जनप्रतिनिधि खुद मड्डाराम से मुलाकात कर उन्हें मदद देने के लिए आगे आ रहे हैं.

बस्तर : दंतेवाड़ा के बेंगलुर गांव के दिव्यांग मड्डाराम कवासी को उनके क्रिकेट खेलने के जुनून ने नई पहचान दी है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर राजनेता सब उनके खेल भावना को सलाम कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के ट्वीट से मड्डाराम के बारे में दुनिया को पता चला था. ETV भारत ने भी मड्डाराम की कहानी दर्शकों तक पहुंचाई और उनके संघर्ष को लोगों के सामने रखा. जिसके बाद अब मड्डाराम की मदद के लिए राजनेता आगे आए हैं.

मड्डाराम को मिली मदद

दंतेवाड़ा से कांग्रेस विधायक देवती कर्मा ने मड्डाराम और उसके परिवार को गोद लेने का एलान किया है. इसके अलावा मड्डाराम के इलाज और पढ़ाई का सारा खर्च उठाने की बात भी कही है. देवती कर्मा ने मड्डाराम के घर जाकर उनसे और उनके परिवार से मुलाकात की.

पढ़ें :ये हैं सचिन के दिल को छू लेने वाले मड्डाराम, जिसे दुनिया कर रही सलाम

'मड्डाराम हौसले की मिसाल हैं'

देवती कर्मा ने कहा कि 'मड्डाराम जैसे बच्चे हिम्मत और हौसले की मिसाल हैं. इससे पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर मड्डाराम कवासी के हिम्मत की तारीफ की थी और उसके क्रिकेट खेलते वीडियो को शेयर भी किया था. सचिन ने मड्डाराम का क्रिकेट खेलते वीडियो ट्वीट कर लोगों से नए साल पर इससे प्रेरणा लेने की बात कही थी.

पढ़ें :खेल का ऐसा जुनून कि 'क्रिकेट के भगवान' भी तारीफ करने से खुद को न रोक पाए

सीएम भूपेश ने भी की थी तारीफ

सीएम भूपेश बघेल ने भी मड्डाराम को लेकर ट्वीट किया और उनकी तारीफ की थी. जिसके बाद अब जनप्रतिनिधि खुद मड्डाराम से मुलाकात कर उन्हें मदद देने के लिए आगे आ रहे हैं.

Intro:दंतेवाड़ा। अपने खेल के प्रति जुनून से क्रिकेट के महारथी सचिन तेंदुलकर के नजर में आए और सचिन के ट्वीट के बाद देश दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे दंतेवाड़ा कटेकल्याण ब्लॉक के छात्र मडाराम के मदद के लिए अब दंतेवाड़ा की विधायक ने भी हाथ बढ़ाया है और मडाराम समेत उसके परिवार को गोद लेने की बात दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने कही है । उन्होंने मडाराम कवसी के विकलांगता का इलाज कराने के साथ उसके पढ़ाई का सारा खर्च उठाने की भी बात विधायक देवती कर्मा ने कही है। Body:दरअसल दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के बेंगलुरु पंचायत में रहने वाले सातवीं कक्षा में अध्यनरत मडाराम कवासी के विकलांगता के बावजूद उसके खेल को देखते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मडाराम की हिम्मत की दाद देते हुए सोशल मीडिया में मड्डराम की वीडियो को शेयर किया था जिसके बाद से नक्सल प्रभावित जिले में रहने वाले मडाराम को एक पहचान मिल गई और देश-दुनिया में उसके वीडियो को देखा जाने लगा। सचिन के ट्वीट के बाद जागी प्रशासन ने दूसरे दिन मडाराम के घर पहुंचकर उसकी हर संभव मदद करने की बात कही और पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने का आश्वासन दिया। Conclusion: पूरे देश दुनिया में सुर्खियां बटोरने के बाद दंतेवाड़ा विधायक भी मडाराम से मिलने उसकी घर पहुंची और उसके पढ़ाई और खेल के प्रति जुनून को देखते हुए देवती कर्मा ने मडाराम समेत उसके परिवार को गोद लेने की बात कही। और मडाराम के माता पिता का पालन पोषण और मडाराम के पढ़ाई और इलाज का सारा खर्चा स्वयं उठाने के बात कहीं। देवती कर्मा ने कहा कि मडाराम जैसे और भी तीन से चार छात्रों को अपने साथ रखकर उनके पढ़ाई की और उनका सारा खर्चा उठाएंगी।

बाईट1-देवती कर्मा, विधायक दंतेवाड़ा
Last Updated : Jan 5, 2020, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.