दंतेवाड़ा/रायपुर: बस्तर टाइगर कहे जाने वाले दिवंगत महेंद्र कर्मा और दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के बेटे दीपक कर्मा की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है. दीपक कर्मा ने देर रात 3 बजे इस दुनिया को अलविदा कहा. लंबे समय से वे रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती थे. उनके लंग्स में कोरना के कारण इन्फेक्शन हो गया था, जिसका इलाज डॉक्टर कर रहे थे.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 15157 नए कोरोना मरीज, 253 की मौत
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 12 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद से ही शुभचिंतक उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे थे. सीएम भूपेश बघेल ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से पहले तो दीपक कर्मा को डिमरापाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें रायपुर के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
प्रदेश में 18 प्लस वालों का रुका वैक्सीनेशन
1 मई से तीसरे चरण की शुरुआत की गई. जिसके तहत 18 से 45 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में 18+ के लोगों को वैक्सीनेट करने का काम शुरू किया जा चुका था, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. हाईकोर्ट ने टीकाकरण को लेकर शासन को नई नीति बनाने के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी गठित की है. कमेटी की सिफारिशों के आने के बाद ही टीकाकरण शुरू किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में 18+ वालों का टीकाकरण स्थगित
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े
प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 15,157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 9,674 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,29,211 पहुंच गया है.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को हुए 59,857 कोरोना टेस्ट
छत्तीसगढ़ के लिए चिंताजनक बात यह है कि राज्य में रोजाना मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को रायपुर में 64 लोगों की कोरोना से मौत हुई. वहीं बिलासपुर में 29, रायगढ़ में 38, कोरबा में 13 और जांजगीर चांपा में 18 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. बुधवार को प्रदेश में 59,857 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमें 15,157 लोग कोरोना संक्रमित मिले.