ETV Bharat / state

बीजेपी के प्रदर्शन पर देवती कर्मा और अवधेश सिंह गौतम का निशाना - congress press conference in dantewada

राज्य सरकार की धान नीतियों के विरोध में बीजेपी ने जमकर हल्ला बोला था. जिस पर दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी को खरी खोटी सुनाई.

district-president-awadhesh-gautam-accused-bjp-in-press-conference at dantewada
देवती कर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:21 PM IST

दंतेवाड़ा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय प्रदेश में चल रही धान नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए. इस पर कांग्रेस विधायक देवती कर्मा और जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, 'केंद्र के काले कानून के विरोध में देश के किसान कड़ाके की ठंड में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. घर छोड़कर उन किसानों का दर्द भाजपा को नहीं दिख रहा है. जो दो महीनों से सड़कों पर बैठे हैं'.

विपक्ष पर बरसी देवती कर्मा

अवधेश सिंह गौतम ने रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के 15 सालों में 259 करोड़ का किसानों का कर्ज माफ किया गया है. जबकि भूपेश सरकार ने शपथ ग्रहण करते ही 11,270 करोड़ का कर्ज माफ किया है. 20 जनवरी 2021 तक किसानों के 60 प्रतिशत यानी 50 लाख टन धान की खरीदी हुई है. 13,849 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. इसके आलावा धान विक्रय करने के लिए 21.48 लाख किसानों ने पंजीयन कराया था.

पढ़ें : लंबे समय बाद बड़ा प्रदर्शन कर भाजपा ने विपक्ष के रूप में दर्ज कराई मौजूदगी

विपक्ष ने भूपेश सरकार को घेरा

छत्तीसगढ़ में धान बड़ा सियासी मुद्दा है. बारदाने से लेकर धान के खरीदी केंद्रों में पहुंचने तक इस पर जमकर राजनीति होती रही है. 2 साल तक लगभग खामोश रही भाजपा ने एक बार फिर धान, किसान के मुद्दे पर सरकार को घेरा. भाजपा ने लंबे समय बाद कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश भर में बड़ा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के जरिए विपक्ष के रूप में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है.

दंतेवाड़ा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय प्रदेश में चल रही धान नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए. इस पर कांग्रेस विधायक देवती कर्मा और जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, 'केंद्र के काले कानून के विरोध में देश के किसान कड़ाके की ठंड में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. घर छोड़कर उन किसानों का दर्द भाजपा को नहीं दिख रहा है. जो दो महीनों से सड़कों पर बैठे हैं'.

विपक्ष पर बरसी देवती कर्मा

अवधेश सिंह गौतम ने रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के 15 सालों में 259 करोड़ का किसानों का कर्ज माफ किया गया है. जबकि भूपेश सरकार ने शपथ ग्रहण करते ही 11,270 करोड़ का कर्ज माफ किया है. 20 जनवरी 2021 तक किसानों के 60 प्रतिशत यानी 50 लाख टन धान की खरीदी हुई है. 13,849 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. इसके आलावा धान विक्रय करने के लिए 21.48 लाख किसानों ने पंजीयन कराया था.

पढ़ें : लंबे समय बाद बड़ा प्रदर्शन कर भाजपा ने विपक्ष के रूप में दर्ज कराई मौजूदगी

विपक्ष ने भूपेश सरकार को घेरा

छत्तीसगढ़ में धान बड़ा सियासी मुद्दा है. बारदाने से लेकर धान के खरीदी केंद्रों में पहुंचने तक इस पर जमकर राजनीति होती रही है. 2 साल तक लगभग खामोश रही भाजपा ने एक बार फिर धान, किसान के मुद्दे पर सरकार को घेरा. भाजपा ने लंबे समय बाद कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश भर में बड़ा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के जरिए विपक्ष के रूप में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.