दंतेवाड़ा: भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस (25 जनवरी, 1950) पर साल 2011 से हर साल 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने नए मतदाताओं को शपथ दिलाई. साथ ही उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाने की अपील की.
भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाता है. इसका उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने निष्पक्ष, भयरहित और बिना लालच के मतदान करने के लिए नए मतदाताओं को तिलक और बैच लगाकर शपथ दिलाई. साथ ही छात्रों को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया.
कई अधिकारी हुए कार्यक्रम में शामिल
इस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महेन्द्र कर्मा कन्या महाविद्यालय में किया गया इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, डीआईजी प्रतिनिधी ब्रजेश पाण्डे, प्राचार्य आर. के. हिरकने, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रिती दुर्गम सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.