दंतेवाड़ा : विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आज काउंटिंग होगी और शाम तक साफ हो जाएगा कि 9 प्रत्याशियों में से किसने दंतेवाड़ा का दंगल जीता है और किसकी नैया डूब गई है.
उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से ओजस्वी मंडावी चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ से देवती कर्मा ने चुनाव लड़ा है. दोनों के साथ ही पति की शहादत का फैक्टर जुड़ा हुआ है और इन दोनों के बीच ही मुख्य मुकाबला है.
दंतेवाड़ा सीट किसी भी पार्टी का गढ़ नहीं रही. 2013 में बस्तर टाइगर कहे जाने वाले महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा ने कांग्रेस की टिकट पर यहां से जीत हासिल की थी, तो वहीं 2018 के चुनाव में बीजेपी के भीमा मंडावी ने देवती कर्मा को हराकर दंतेवाड़ा सीट पर कब्जा किया था.
पढ़ें- दंतेवाड़ा उपचुनाव Result: कौन जीतेगा दंतेवाड़ा का रण, कल होगा फैसला
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार पर निकले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने ब्लास्ट कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद दंतेवाड़ा सीट खाली हुई थी और नतीजा आएगा कि दंतेवाड़ा विधानसभा सीट किसकी झोली में जाती है. उपचुनाव में 23 सितंबर को वोट डाले गए थे, जिनकी आज गिनती होगी.