ETV Bharat / state

नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदाकर्मियों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली - कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन

दंतेवाड़ा जिले में 200 से अधिक संविदा कर्मचारियों ने तिरंगा बाइक रैली निकाला. संविदाकर्मियों ने तिरंगा बाइक रैली निकालकर नियमितीकरण की मांग को बुलंद किया.

Contract workers tiranga bike rally
संविदाकर्मियों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:21 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाडा नगर में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से तिरंगा लेकर बाईक रैली (Contract workers tiranga bike rally in Dantewada)का आयोजन किया. इसमें प्रमुख रूप से राज्य के 54 विभागों के समस्त संविदा कर्मचारियों ने भाग लिया. संघ ने आज एक दिन की हड़ताल के माध्यम से शासन के सामने अपने नियमितीकरण की मांग रखी हैं.

Contract workers tiranga bike rally
संविदाकर्मियों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को दोहराया: कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को दोहराया हैं. जिसमें नियमितीकरण, 62 वर्ष की जॉब सिक्योरिटी एवं वेतन वृद्धि जैसी मांगें शामिल हैं. इसे लेकर तिरंगा बाइक रैली निकाली गई. जिसमें 200 से ज्यादा संविदा कर्मचारियों ने भागीदारी की है. तिरंगा बाइक रैली बस स्टैंड से होते हुए कलेक्ट्रेट में खत्म हुई. जिसके बाद संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

संविदाकर्मियों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली


यह भी पढ़ें: शराब पीकर चला रहे थे बस और ट्रक, दंतेवाड़ा यातायात पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई


अगस्त में चलाया ध्यानाकर्षण सप्ताह: संविदा कर्मचारी नीरज सिंह ने बताया कि "इससे पूर्व संविदा कर्मचारियों द्वारा अगस्त में ध्यानाकर्षण सप्ताह चलाया गया. जिसके तहत 22 अगस्त से लेकर 25 अगस्त के दौरान अपने कार्यालयों में तिरंगा पट्टी लगाकर शासन का ध्यान खींचने के लिए कार्य करते रहे."

घोषणा के बावजूद नहीं पूरी कर रहे मांग: संविदा कर्मचारी ने कहा कि " पूरे प्रदेश में लगभग 30 हजार की संख्या में संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं. ये कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं सहित, पंचायत, मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण और जन सरोकारों से जुड़े विभागों में कार्यरत हैं. लेकिन इन्हें इनका नैसर्गिक अधिकार आज तक नहीं मिला है. इनके द्वारा लम्बे समय से नियमितीकरण की मांग की जा रही है. किन्तु कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में नियमितीकरण करने की घोषणा के बावजूद 4 सालों में कुछ खास पहल नहीं की है."

दंतेवाड़ा: दंतेवाडा नगर में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से तिरंगा लेकर बाईक रैली (Contract workers tiranga bike rally in Dantewada)का आयोजन किया. इसमें प्रमुख रूप से राज्य के 54 विभागों के समस्त संविदा कर्मचारियों ने भाग लिया. संघ ने आज एक दिन की हड़ताल के माध्यम से शासन के सामने अपने नियमितीकरण की मांग रखी हैं.

Contract workers tiranga bike rally
संविदाकर्मियों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को दोहराया: कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को दोहराया हैं. जिसमें नियमितीकरण, 62 वर्ष की जॉब सिक्योरिटी एवं वेतन वृद्धि जैसी मांगें शामिल हैं. इसे लेकर तिरंगा बाइक रैली निकाली गई. जिसमें 200 से ज्यादा संविदा कर्मचारियों ने भागीदारी की है. तिरंगा बाइक रैली बस स्टैंड से होते हुए कलेक्ट्रेट में खत्म हुई. जिसके बाद संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

संविदाकर्मियों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली


यह भी पढ़ें: शराब पीकर चला रहे थे बस और ट्रक, दंतेवाड़ा यातायात पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई


अगस्त में चलाया ध्यानाकर्षण सप्ताह: संविदा कर्मचारी नीरज सिंह ने बताया कि "इससे पूर्व संविदा कर्मचारियों द्वारा अगस्त में ध्यानाकर्षण सप्ताह चलाया गया. जिसके तहत 22 अगस्त से लेकर 25 अगस्त के दौरान अपने कार्यालयों में तिरंगा पट्टी लगाकर शासन का ध्यान खींचने के लिए कार्य करते रहे."

घोषणा के बावजूद नहीं पूरी कर रहे मांग: संविदा कर्मचारी ने कहा कि " पूरे प्रदेश में लगभग 30 हजार की संख्या में संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं. ये कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं सहित, पंचायत, मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण और जन सरोकारों से जुड़े विभागों में कार्यरत हैं. लेकिन इन्हें इनका नैसर्गिक अधिकार आज तक नहीं मिला है. इनके द्वारा लम्बे समय से नियमितीकरण की मांग की जा रही है. किन्तु कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में नियमितीकरण करने की घोषणा के बावजूद 4 सालों में कुछ खास पहल नहीं की है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.