ETV Bharat / state

कोरोना के मद्देनजर दंतेवाड़ा में 18 से 27 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा - SDM Avinash Mishra

दंतेवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है.

Complete lockdown in Dantewada
दंतेवाड़ा में पूर्ण लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 6:56 PM IST

दंतेवाड़ा: पूरे जिले में 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर का असर पूरे छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. इसलिए यहां लगातार कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है.

दंतेवाड़ा में पूर्ण लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को मिली छूट

लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है. सिर्फ आवश्यक चीजों की सप्लाई से जुड़ी सेवाओं को छूट है. जिसमें मेडिकल स्टोर, डेयरी एवं दूध की सप्लाई, पेट्रोल पंप, एलपीजी ऐजेंसी आदि को छूट दी गई है. ये सेवाएं लॉकडाउन में जारी रहेंगी. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन होगा. इसके लिए पुलिस विभाग पैनी नजर बनाए हुए है. एसडीएम अविनाश मिश्रा के निर्देश पर ट्रैफिक विभाग सहित पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है.

बेमेतरा में लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले 105 लोगों पर कार्रवाई

दंतेवाड़ा में कोविड सेंटर तैयार

एसडीएम अविनाश मिश्रा ने जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए गीदम के जवांगा 300 बेड का कोविड सेंटर बनाया है. इस सेंटर में कोरोना मरीजों को रखा जा सकेगा. यहां ऑक्सीजन जोन भी तैयार किया गया है.

सभी धार्मिक और राजनीतिक सभाओं पर रोक

लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक सभाओं पर रोक लगाया गया है. विवाह और दशगात्र में प्रशासन की अनुमति से लोग इस तरह के आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे. कोरोना की दूसरी चेन को तोड़ने के लिए यह कवायद की जा रही है. ऐसे में अब 18 से 27 अप्रैल तक लोगों को कड़ाई से इस लॉकडाउन का पालन करना होगा.

दंतेवाड़ा: पूरे जिले में 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर का असर पूरे छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. इसलिए यहां लगातार कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है.

दंतेवाड़ा में पूर्ण लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को मिली छूट

लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है. सिर्फ आवश्यक चीजों की सप्लाई से जुड़ी सेवाओं को छूट है. जिसमें मेडिकल स्टोर, डेयरी एवं दूध की सप्लाई, पेट्रोल पंप, एलपीजी ऐजेंसी आदि को छूट दी गई है. ये सेवाएं लॉकडाउन में जारी रहेंगी. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन होगा. इसके लिए पुलिस विभाग पैनी नजर बनाए हुए है. एसडीएम अविनाश मिश्रा के निर्देश पर ट्रैफिक विभाग सहित पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है.

बेमेतरा में लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले 105 लोगों पर कार्रवाई

दंतेवाड़ा में कोविड सेंटर तैयार

एसडीएम अविनाश मिश्रा ने जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए गीदम के जवांगा 300 बेड का कोविड सेंटर बनाया है. इस सेंटर में कोरोना मरीजों को रखा जा सकेगा. यहां ऑक्सीजन जोन भी तैयार किया गया है.

सभी धार्मिक और राजनीतिक सभाओं पर रोक

लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक सभाओं पर रोक लगाया गया है. विवाह और दशगात्र में प्रशासन की अनुमति से लोग इस तरह के आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे. कोरोना की दूसरी चेन को तोड़ने के लिए यह कवायद की जा रही है. ऐसे में अब 18 से 27 अप्रैल तक लोगों को कड़ाई से इस लॉकडाउन का पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.