ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: ग्रामीणों के मुफ्त इलाज के लिए बनाया जा रहा कार्ड

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अरोग्य योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायक योजना के तहत ग्रामीणों का कार्ड बनाया जा रहा है. इस कार्ड के जरिए गरीब परिवारों के खाते में राशि जमा की जाएगी. जिससे वे अपना इलाज करा सकेंगे.

free treatment of villagers
कार्ड बनावाने अस्पताल में भीड़
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 2:20 AM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ शासन की ओर से चलाए जा रहे हैं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अरोग्य योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायक योजना के तहत दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए, जिला अस्पताल में कार्ड बनाया जा रहा है. इससे गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज हो सकेगा.

कार्ड बनावाने अस्पताल में भीड़

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में ये कार्ड मुफ्त में बनाया जा रहा है. जिसके लिए हितग्राहियों से आधार कार्ड और राशन कार्ड लिए जा रहे हैं. जिसके जरिए उनके कार्ड का पंजीयन हो पाएगा. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से गरीब परिवारों को कार्ड के जरिए 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक की मदद मिलेगी. ये पैसे उनके खाते में डाले जाएंगे.

पढ़ें: आयुष्मान योजना में लगातार हो रही गड़बड़ी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

5 लाख रुपये तक की मदद

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में आयुष्मान भारत कार्ड से किसी भी पंजीकृत शासकीय निजी अस्पताल में योजना के दिशा निर्देश के मुताबिक फायदा लिया जा सकता है. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के तहत 2011 की जनगणना के मुताबिक गरीब परिवारों के मुफ्त इलाज के लिए 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक की मदद हो सकेगी.

दूरदराज इलाकों से पहुंच रहे ग्रामीण

इस योजना का फायदा लेने के लिए दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिकपाल, माडुम, क्षीरका, ककाड़ी, नहाड़ी जैसे गांव से लोग पहुंच रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि इस कार्ड के बन जाने से उन्हें फायदा होगा. साथ ही मुफ्त में इलाज में पाएगा.

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ शासन की ओर से चलाए जा रहे हैं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अरोग्य योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायक योजना के तहत दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए, जिला अस्पताल में कार्ड बनाया जा रहा है. इससे गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज हो सकेगा.

कार्ड बनावाने अस्पताल में भीड़

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में ये कार्ड मुफ्त में बनाया जा रहा है. जिसके लिए हितग्राहियों से आधार कार्ड और राशन कार्ड लिए जा रहे हैं. जिसके जरिए उनके कार्ड का पंजीयन हो पाएगा. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से गरीब परिवारों को कार्ड के जरिए 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक की मदद मिलेगी. ये पैसे उनके खाते में डाले जाएंगे.

पढ़ें: आयुष्मान योजना में लगातार हो रही गड़बड़ी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

5 लाख रुपये तक की मदद

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में आयुष्मान भारत कार्ड से किसी भी पंजीकृत शासकीय निजी अस्पताल में योजना के दिशा निर्देश के मुताबिक फायदा लिया जा सकता है. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के तहत 2011 की जनगणना के मुताबिक गरीब परिवारों के मुफ्त इलाज के लिए 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक की मदद हो सकेगी.

दूरदराज इलाकों से पहुंच रहे ग्रामीण

इस योजना का फायदा लेने के लिए दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिकपाल, माडुम, क्षीरका, ककाड़ी, नहाड़ी जैसे गांव से लोग पहुंच रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि इस कार्ड के बन जाने से उन्हें फायदा होगा. साथ ही मुफ्त में इलाज में पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.