दंतेवाड़ा: पूरे प्रदेश चल रहे कार्यक्रम सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा मंडल में विभिन्न आयोजन किए गए. एनडीए सरकार के 7 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुआकोंडा में मरीजों, कोरोना वॉरियर्स और ग्रामीणों को मास्क, सैनिटाइजर और फल का वितरण किया.
अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी ने क्षेत्र की जनता को नरेंद्र मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जनता को कोरोना वैक्सीन लग रही है वह पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के परिणाम का ही नतीजा है.
'देश न बिकने दूंगा का नारा लगाते थे, यहां हर रोज कुछ न कुछ बिक रहा है'
गिनाई मोदी सरकार की 7 साल की उपलब्धियां
नंदलाल मुडामी ने कहा कि इस 7 साल के कार्यकाल में देश हर मामले में मजबूत और सशक्त हुआ है. आज विश्व भर में भारत देश का झंडा बुलंद हो रहा है. भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो चला है. आज देश एक ऐसे नेतृत्वकर्ता के हाथ में है जो लगातार देश को मजबूत, सशक्त और वैभवशाली बनाने के लिए दिन रात एक कर रहा है. नंदलाल मुडामी ने मोदी सरकार की 7 साल की उपलब्धियां गिनाने के साथ गांव-गांव जाकर सूखा राहत सामग्री का वितरण किया.