दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ पीएससी फर्जीवाड़े को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष महावीर माहेश्वरी ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार हर क्षेत्र में अपना नियंत्रण खो चुकी है. उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं में धांधली को लेकर युवाओं में निराशा है.
भूपेश सरकार की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक बाजपेयी ने कहा कि भूपेश सरकार की कार्यप्रणाली से पूरे प्रदेश में निराशा छाई हुई है. इस दौरान भाजयुमो के जिला महामंत्री कुणाल ठाकुर और महामंत्री सुमीत भदौरिया ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अट्टामी, महिला मोर्चा अध्यक्ष ओजस्वी मंडावी, मंडल अध्यक्ष श्रवण कडती , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला नाग, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नवीन विश्वकर्मा, जिला महामंत्री भाजपा धीरेंद्र प्रताप सिंग, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता समेत भाजयुमो से अनूप यादव, लक्ष्मी यादव, निखिल यादव, शिव प्रताप समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कोरिया: BJYM के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
बालोद में पीएससी के चेयरमैन का पुतला दहन
बालोद में भी भाजपा युवा मोर्चा ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में अनियमितता और भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग की है. भाजयुमो ने कार्रवाई की मांग करते हुए पीएससी के चेयरमैन का पुतला दहन किया. इस दौरान पुलिस और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी देखने को मिली.