ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा उपचुनाव : ओजस्वी को टिकट मिलना तय, 1 सितंबर को हो सकता है एलान

दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही कमर कस ली है. बीजेपी के दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा दंतेवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग ली.

ओजस्वी को टिकट मिलना तय
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:18 AM IST

दंतेवाड़ा : उपचुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. कांग्रेस के बाद गुरुवार को भाजपा के दिग्‍गज भी दंतेवाड़ा पहुंचे. चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा के साथ प्रदेश संगठन और पूर्व मंत्री सांसद भी मौजूद रहे, जिन्होंने भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया कि वे किसी व्‍यक्ति विशेष नहीं बल्कि पार्टी के प्रति निष्‍ठावान हैं. दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में ओजस्वी मंडावी को टिकट मिलना तय माना जा रहा है.

दंतेवाड़ा उपचुनाव में ओजस्वी को टिकट मिलना तय

बैठक के बाद विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि, 'भूपेश बघेल की सरकार चुनावी जनघोषणाओं को आठ माह में भी पूरा नहीं कर पाई है. जनता आक्रोश में है. इसका लाभ भाजपा को उपचुनाव में मिलेगा'.

  • उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में सरकार होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दो सीट पर सिमट कर रह गई. आठ माह में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. गौठान के नाम पर करोड़ों रुपए का व्‍यय हो रहा है. दंतेवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता संकल्पित हैं और चार गुना वोट से जीत दर्ज कराएंगे'.
  • एक सवाल के जवाब में शिवरतन शर्मा ने कहा कि, 'चुनाव के लिए अभी स्‍थानीय मुद्दे तय नहीं हुए हैं. कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद इस पर विचार किया जाएगा'.
  • उन्होंने कहा कि, 'केंद्र सरकार और पूर्व भाजपा सरकार की नीति और कार्यों का उल्‍लेख चुनाव में होगा'. शर्मा ने लोकसभा चुनाव में बस्‍तर सीट गंवाने की वजह दिवंगत भीमा मंडावी की मौत को बताया. उन्होंने कहा कि, 'लोग डिस्‍ट्रर्ब हो गए थे'.
  • जब उनसे पूछा गया कि भीमा मंडावी के विधानसभा क्षेत्र में बढ़त थी, लेकिन बस्‍तर के अन्‍य हिस्‍सों से हार क्यों मिली. इस सवाल पर स्‍पष्‍ट जवाब देने के बजाए उन्होंने कहा कि अंतिम दिनों में कार्यकर्ता भयभीत हो गए थे'.
  • दंतेवाड़ा में चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के सवाल पर कहा कि, 'ये प्रदेश सरकार की जिम्‍मेदारी है. हम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा निर्वाचन आयोग से मांगेंगे'.
  • सरकारी तंत्र का हो सकता है दुरुपयोग
  • मीडिया से चर्चा के दौरान चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कहा कि, 'प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. चुनाव में शासन- प्रशासन हावी रहेगा. इसके बावजूद बीजेपी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से चुनाव में जीत हासिल करेंगे'. साथ ही उन्होंने दंतेवाड़ा में भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने की आशंका जताई.

1 सितंबर को हो सकता है प्रत्याशी का एलान
दंतेवाड़ा उपचुनाव में दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्‍नी ओजस्‍वी मंडावी को टिकट मिलना तय माना जा रहा है. इसके बावजूद संगठन के पास 8-9 नाम और भी हैं. इसका खुलासा पत्रकारों के सवाल का जवाब देते चुनाव प्रभारी ने किया. उन्‍होंने कहा कि, 'पार्टी अभी प्रत्‍याशी की घोषणा नहीं की है'. उन्होंने एक सितंबर को प्रत्‍याशी घोषणा की संभावना जताई है. साथ ही कहा कि, 'प्रत्‍याशी चाहे कोई भी हो, कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता एकजुट हैं'.

दंतेवाड़ा : उपचुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. कांग्रेस के बाद गुरुवार को भाजपा के दिग्‍गज भी दंतेवाड़ा पहुंचे. चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा के साथ प्रदेश संगठन और पूर्व मंत्री सांसद भी मौजूद रहे, जिन्होंने भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया कि वे किसी व्‍यक्ति विशेष नहीं बल्कि पार्टी के प्रति निष्‍ठावान हैं. दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में ओजस्वी मंडावी को टिकट मिलना तय माना जा रहा है.

दंतेवाड़ा उपचुनाव में ओजस्वी को टिकट मिलना तय

बैठक के बाद विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि, 'भूपेश बघेल की सरकार चुनावी जनघोषणाओं को आठ माह में भी पूरा नहीं कर पाई है. जनता आक्रोश में है. इसका लाभ भाजपा को उपचुनाव में मिलेगा'.

  • उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में सरकार होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दो सीट पर सिमट कर रह गई. आठ माह में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. गौठान के नाम पर करोड़ों रुपए का व्‍यय हो रहा है. दंतेवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता संकल्पित हैं और चार गुना वोट से जीत दर्ज कराएंगे'.
  • एक सवाल के जवाब में शिवरतन शर्मा ने कहा कि, 'चुनाव के लिए अभी स्‍थानीय मुद्दे तय नहीं हुए हैं. कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद इस पर विचार किया जाएगा'.
  • उन्होंने कहा कि, 'केंद्र सरकार और पूर्व भाजपा सरकार की नीति और कार्यों का उल्‍लेख चुनाव में होगा'. शर्मा ने लोकसभा चुनाव में बस्‍तर सीट गंवाने की वजह दिवंगत भीमा मंडावी की मौत को बताया. उन्होंने कहा कि, 'लोग डिस्‍ट्रर्ब हो गए थे'.
  • जब उनसे पूछा गया कि भीमा मंडावी के विधानसभा क्षेत्र में बढ़त थी, लेकिन बस्‍तर के अन्‍य हिस्‍सों से हार क्यों मिली. इस सवाल पर स्‍पष्‍ट जवाब देने के बजाए उन्होंने कहा कि अंतिम दिनों में कार्यकर्ता भयभीत हो गए थे'.
  • दंतेवाड़ा में चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के सवाल पर कहा कि, 'ये प्रदेश सरकार की जिम्‍मेदारी है. हम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा निर्वाचन आयोग से मांगेंगे'.
  • सरकारी तंत्र का हो सकता है दुरुपयोग
  • मीडिया से चर्चा के दौरान चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कहा कि, 'प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. चुनाव में शासन- प्रशासन हावी रहेगा. इसके बावजूद बीजेपी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से चुनाव में जीत हासिल करेंगे'. साथ ही उन्होंने दंतेवाड़ा में भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने की आशंका जताई.

1 सितंबर को हो सकता है प्रत्याशी का एलान
दंतेवाड़ा उपचुनाव में दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्‍नी ओजस्‍वी मंडावी को टिकट मिलना तय माना जा रहा है. इसके बावजूद संगठन के पास 8-9 नाम और भी हैं. इसका खुलासा पत्रकारों के सवाल का जवाब देते चुनाव प्रभारी ने किया. उन्‍होंने कहा कि, 'पार्टी अभी प्रत्‍याशी की घोषणा नहीं की है'. उन्होंने एक सितंबर को प्रत्‍याशी घोषणा की संभावना जताई है. साथ ही कहा कि, 'प्रत्‍याशी चाहे कोई भी हो, कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता एकजुट हैं'.

Intro:
उपचुनाव की सियासी सरगर्मिया तेज होती जा रही है। कांग्रेस के बाद गुरूवार को भाजपा के दिग्‍गज भी दंतेवाड़ा पहुंचे। चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा के साथ प्रदेश संगठन और पूर्व मंत्री सांसद आदि पहुंचे थे। भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली। उनमें जोश भरा और पार्टी के लिए काम करने का संकल्‍प दोहराया गया। कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि हम एकजुट हैं और व्‍यक्ति विशेष नहीं पार्टी के प्रति निष्‍ठावान है। यह बात चुनाव में साबित कर भाजपा प्रत्‍याशी की जीत सुनिश्चित बताई है। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में भी चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने यही बात दोहराई। विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार चुनावी जनघोषणा को आठ माह में भी पूरा नहीं कर पाई। जनता आक्रोश में है। इसका लाभ भाजपा का उप चुनाव में मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में सरकार होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दो सीट में सिमट कर रह गई। आठ माह में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। गोठान के नाम पर करोड़ों रूपए का व्‍यय हो रहा है। दंतेवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता संकल्पित हैं और चार गुना वोट से जीत दर्ज कराएंगे।


----

Body:एक सवाल के जवाब में शिवरतन शर्मा ने कहा कि चुनाव के लिए अभी स्‍थानीय मुद्दे तय नहीं हुए हैं। कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद इस पर विचार किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार और पूर्व भाजपा सरकार की नीति और कार्यों का उल्‍लेख चुनाव में होगा। लोकसभा चुनाव में बस्‍तर सीट गंवाने की वजह दिवंगत भीमा मंडावी की मौत को बताया। कहा कि लोग डिस्‍ट्रर्ब हो गए थे। जब उनसे पूछा गया कि भीमा मंडावी के विधानसभा क्षेत्र में बढ़त थी लेकिन बस्‍तर के अन्‍य हिस्‍सों से हार मिली, के सवाल पर स्‍पष्‍ट जवाब देने की बजाए कहा कि अंतिम दिनों में कार्यकर्ता भयभीत हो गए थे। दंतेवाड़ा में चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के सवाल पर कहा कि यह प्रदेश सरकार की जिम्‍मेदारी है। हम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा निर्वाचन आयोग से मांगेंगे।

---

सरकारी तंत्र का हो सकता है दुरूपयोग

मीडिया से चर्चा के दौरान चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। चुनाव में शासन- प्रशासन हावी रहेगी। बावजूद भाजपा के कार्यकर्ता अपनी मेहनत से चुनाव में जीत हासिल करेंगे। उन्‍होंने पिछले दिनों बस्‍तर जिले के तोकपाल में हुए एक सरकारी कार्यक्रम में दौरान मंत्री द्वारा मंच से कांग्रेस से कार्य करने के निर्देश दिए जाने का हवाला दिया। उन्‍होंने आशंका जताते कहा कि मंत्री के सरकारी कार्यक्रम में कांग्रेस इस तरह से कर्मचारियों को निर्देशित करते कांग्रेस के पक्ष में काम करने कहती है, वह दंतेवाड़ा में भी सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर सकती है।

---

Conclusion:एक प्रत्‍याशी की घोषणा

दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी दिवंगत भीमा मंडावी की पत्‍नी ओजस्‍वी मंडावी तय माना जा रहा है। बावजूद संगठन के पास 8-9 नाम और भी हैं। इसका खुलासा पत्रकारों के सवाल का जवाब देते चुनाव प्रभारी ने किया। उन्‍होंने कहा कि पार्टी अभी प्रत्‍याशी की घोषणा नहीं की है। एक सितंबर को प्रत्‍याशी घोषणा की संभावना जताई है। साथ ही कहा कि प्रत्‍याशी चाहे कोई भी हो, कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता एकजुट हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.