दंतेवाड़ा : जिले में अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए भव्य बाइक रैली निकाली गई. इसमें समाज के हर वर्ग ने भाग लिया था. यह रैली कारली पेट्रोल पंप से निलकर आवराभाटा होते हुए चौक-चौराहे पर रोकी गई. लोगों ने जगह-जगह रैली का स्वागत किया. रैली में राम, लक्ष्मण, हनुमान बने बच्चों की पूजा अर्चना भी की गई.
इस रैली में सभी समाज के लोगों ने भाग लेकर एकता का संदेश दिया और श्रीराम के जयकारे लगाए. डीजे की धुन में लोग नाचते गाते हुए रैली में शामिल हुए.कारली पेट्रोल पंप से शुरू होकर रैली बस स्टैंड हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई. संयोजक संतोष महापात्र ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से 20 वर्ष बाद लोगों का सपना साकार हुआ है. हर समाज, हर वर्ग के लोग इस राम मंदिर का भव्य स्वागत कर रहे हैं. जिले में राम जी की भव्य बाइक रैली निकाली गई है. जिसका सभी लोग स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर में सभी की तरफ से अंश राशि दी जाए.
पढ़ें- 2023 में झूठी भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकना है- विष्णुदेव साय
भाजपा कार्यकर्ता कमला नाग ने बताया कि दंतेवाड़ा में अयोध्या राम मंदिर को लेकर भव्य रैली निकाली गई है. इस रैली का मकसद है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में हर जिले से, हर ब्लॉक से अपनी इच्छा अनुसार लोग अंशदान करें, जो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर बनाने में सहयोग होगा. नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नगर में श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई है. जिसका मकसद अयोध्या में बन रहे हैं भव्य राम मंदिर में अपना सहयोग करना है.