दंतेवाड़ा : विधानसभा उपचुनाव का प्रचार करने सोमवार को सीएम भूपेश बघेल जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने दो चुनावी सभा ली और कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की और पूर्व भाजपा सरकार पर बरसे.
सीएम ने रमन पर कहा कि 'गरीबों का चावल और नमक खाने वाले को जबाव देना होगा. कानून अपना काम कर रहा है, जिस पर पूरा विश्वास है'.
कटे कल्याण ब्लॉक के बड़े पंचायत मुख्यालय मेटापाल में सभा के दौरान कहा कि 'अपना वोट कांग्रेस को दीजिए. कांग्रेस के जीतने के बाद मेटापाल को दो पंचायतों में बांटा जाएगा ताकि विकास की रफ्तार तेज हो सके'
पढ़ें : नान घोटालाः आज चिंतामणि को कोर्ट में पेश कर सकती है EOW
'कानून अपना काम कर रहा'
भाषण के दौरान भूपेश ने कटे कल्याण से दरभा-तीरथगढ़ मार्ग को दुरूस्त करने का आश्वासन भी दिया. इसके अलावा मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बैज ने भी स्थानीय बोली में जनता को संबोधित किया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद जनता के सामने कांग्रेस नेताओं ने सरकार के आठ माह की उपलब्धि और भाजपा सरकार की खामियों पर जमकर बरसे.