ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : 'गरीबों का चावल और नमक खाने वाले को देना होगा जबाव'

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 10:12 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 11:28 PM IST

CM भूपेश बघेल चुनावी सभा को संबोधित करने दंतेवाड़ा पहुंचे. इस दौरान CM ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मेटापाल को दो पंचायतों में बांट देंगे.

CM भूपेश ने कांग्रेस उम्‍मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की

दंतेवाड़ा : विधानसभा उपचुनाव का प्रचार करने सोमवार को सीएम भूपेश बघेल जिले के दौरे पर रहे. उन्‍होंने दो चुनावी सभा ली और कांग्रेस उम्‍मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की और पूर्व भाजपा सरकार पर बरसे.

दंतेवाड़ा : 'गरीबों का चावल और नमक खाने वाले को देना होगा जबाव'

सीएम ने रमन पर कहा कि 'गरीबों का चावल और नमक खाने वाले को जबाव देना होगा. कानून अपना काम कर रहा है, जिस पर पूरा विश्वास है'.

कटे कल्‍याण ब्लॉक के बड़े पंचायत मुख्‍यालय मेटापाल में सभा के दौरान कहा कि 'अपना वोट कांग्रेस को दीजिए. कांग्रेस के जीतने के बाद मेटापाल को दो पंचायतों में बांटा जाएगा ताकि विकास की रफ्तार तेज हो सके'

पढ़ें : नान घोटालाः आज चिंतामणि को कोर्ट में पेश कर सकती है EOW

'कानून अपना काम कर रहा'

भाषण के दौरान भूपेश ने कटे कल्‍याण से दरभा-तीरथगढ़ मार्ग को दुरूस्‍त करने का आश्‍वासन भी दिया. इसके अलावा मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बैज ने भी स्‍थानीय बोली में जनता को संबोधित किया. सैकड़ों की संख्‍या में मौजूद जनता के सामने कांग्रेस नेताओं ने सरकार के आठ माह की उपलब्धि और भाजपा सरकार की खामियों पर जमकर बरसे.

दंतेवाड़ा : विधानसभा उपचुनाव का प्रचार करने सोमवार को सीएम भूपेश बघेल जिले के दौरे पर रहे. उन्‍होंने दो चुनावी सभा ली और कांग्रेस उम्‍मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की और पूर्व भाजपा सरकार पर बरसे.

दंतेवाड़ा : 'गरीबों का चावल और नमक खाने वाले को देना होगा जबाव'

सीएम ने रमन पर कहा कि 'गरीबों का चावल और नमक खाने वाले को जबाव देना होगा. कानून अपना काम कर रहा है, जिस पर पूरा विश्वास है'.

कटे कल्‍याण ब्लॉक के बड़े पंचायत मुख्‍यालय मेटापाल में सभा के दौरान कहा कि 'अपना वोट कांग्रेस को दीजिए. कांग्रेस के जीतने के बाद मेटापाल को दो पंचायतों में बांटा जाएगा ताकि विकास की रफ्तार तेज हो सके'

पढ़ें : नान घोटालाः आज चिंतामणि को कोर्ट में पेश कर सकती है EOW

'कानून अपना काम कर रहा'

भाषण के दौरान भूपेश ने कटे कल्‍याण से दरभा-तीरथगढ़ मार्ग को दुरूस्‍त करने का आश्‍वासन भी दिया. इसके अलावा मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बैज ने भी स्‍थानीय बोली में जनता को संबोधित किया. सैकड़ों की संख्‍या में मौजूद जनता के सामने कांग्रेस नेताओं ने सरकार के आठ माह की उपलब्धि और भाजपा सरकार की खामियों पर जमकर बरसे.

Intro:कांग्रेस को वोट दो, मेटापाल बनेगा दो पंचायत : भूपेश

दंतेवाड़ा। उपचुनाव में कांग्रेस के लिए वोट मांगने सोमवार को प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल जिले के दौरे पर थे। उन्‍होंने दो चुनावी सभा ली और कांग्रेस उम्‍मीदवार को जीत दिलाने का वायदा लिया। कटेकल्‍याण ब्‍लाक के बड़े पंचायत मुख्‍यालय मेटापाल में सभा के दौरान कहा कि अपना वोट कांग्रेस को दीजिए। कांग्रेस विधायक बनने के बाद मेटापाल को दो पंचायतों में बांटा जाएगा। ताकि विकास की रफ्तार यहां और तेजी से हो।



Body:भाषण में भूपेश बघेल ने कटेकल्‍याण से दरभा- तीरथगढ़ मार्ग को दुरूस्‍त करने का आश्‍वासन भी दिया। कहा कि अब मेटापाल के लोगों को कटेकल्‍याण होते जगदलपुर जाने में कोई दिक्‍कत नहीं होगी।

मेटापाल हाईस्‍कूल मैदान में हैलीकाप्‍टर से पहुंचे भूपेश बघेल ने जनता को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्‍याशी के लिए वोट की अपील की। इसके अलावा मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बैज ने भी स्‍थानीय बोली में जनता संबोधित किया। सैकड़ों की संख्‍या में मौजूद जनता के समक्ष नेताओं ने अपनी आठ माह की उपलब्धि और भाजपा के गारगुजारियां का ही जिक्र की। वक्‍ताओं ने जनता से वोट की अपील करते कहा कि कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है। हिदुस्‍तान की पहली सरकार है जो छग में सरकार बनाते ही चुनावी वायदे पूरा करना शुरू कर दिया। सीएम भूपेश बघेल ने मेटापाल के लोगों को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्‍याशी को जिताने पर पंचायत को दो भागों में विभक्‍त कर तेजी से विकास के रास्‍ता खोलना चाहती है। उन्‍होंने पूर्व सरकार के मुखिया डॉ रमनसिंह का नाम लिए बगैर चाउर वाले बाबा की जेल यात्रा कराने की बात कही। उन्‍होंने नान घोटाले की जांच जारी है।Conclusion:Vis
Byt
Last Updated : Sep 16, 2019, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.