दंतेवाड़ा : NMDC नगरनार में नौकरी लगाने के नाम पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार हुए है. आरोपियों के नाम सुदर्शन पाणी, नरेन्द्र चौधरी, संजय दयाल है. दंतेवाड़ा की बचेली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं.
दरअसल पीड़ित विजय भोगामी ने बचेली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 अगस्त 2018 को सुदर्शन पाणी उसके घर आया और नगरनार एनमएडीसी में जान पहचान होने की बात कहकर नौकरी लगाने का दावा किया. इसके लिए विजय और उसके 2 भाइयों ने उसे साढ़े 4 लाख रुपये दे दिए. रुपये देने के बाद भी काफी समय तक नौकरी की कोई सुगबुगाहट नहीं होने पर विजय अपना पैसा मांगने सुदर्शन पाणी के घर गया. इस दौरान भी आरोपी ने उसे अपने साथी नरेन्द्र चौधरी और संजय दयाल से मिलवाया. तीनों ने मिलकर एक बार फिर उसे NMDC में नौकरी लगाने का आश्वासन दिया.
NMDC में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ की धोखाधड़ी
कुछ ही दिनों में इस बात का खुलासा हो गया कि तीनों आरोपी नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं. विजय की शिकायत के बाद बचेली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,34 के तहत केस दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को 30 जनवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने भाइयों के साथ मिलकर 57 लोगों से 95 लाख 35 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का खुलासा किया. आरोपी ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे फर्जी नियुक्ति व मेडिकल पत्र, फर्जी सील लगाकार नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. पुलिस ने 2 सील 4 नियुक्ति पत्र, मेडिकल परीक्षण पत्र भी जब्त किया.
पढ़ें: रमन राज में अपराधी अपराध कर जेल नहीं बल्कि BJP में जाते थे: कांग्रेस
जगदलपुर पुलिस ने आरोपियों पर धारा 420, 120बी, 467,468, 471 के तहत केस दर्ज कर आरोपी नरेन्द्र चौधरी, संजय दयाल और सुदर्शन पाणी को न्यायिक रिमांड पर ले लिया है. पूरे मामले में पूछताछ जारी है. पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवांश राठौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले, उप निरीक्षक राजीव नाहर, उप निरीक्षक केशव ठाकुर, मीना कश्यप की सराहनीय भूमिका रही.