दंतेवाड़ा/बचेली : साप्ताहिक बाजार के दिन दंतेवाड़ा जिला आयुष विभाग की तरफ से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें दूरदराज से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. लोगों ने शिविर में स्वास्थ्य चिकित्सीय परामर्श लिया. जिला आयुष विभाग के डॉक्टर ने बताया कि जिले भर के हर ब्लॉक में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
साप्ताहिक बाजार में स्वास्थ्य शिविर
निशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर में कई लोगों की जांच की गई. इस दौरान बीमारियों के प्रति जागरूकता, दवाओं सहित सही आहार और व्यायाम की जानकारी भी दी जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि रूरल एरिया में एनीमिया और थायराइड जैसी समस्या ज्यादा है. शिविर का उद्देश्य जिले के हर व्यक्ति तक आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ पहुंचाना है.
369 मरीजों को बांटी दवाइयां
शिविर में 369 मरीजों को परीक्षण कर निशुल्क दवा बांटी गई. एक दिवसीय शिविर में डॉ एस पी पटेल, डॉ रश्मि पांडे, डॉ रामेश्वरी पैकरा, डॉ शिव शंकर मांझी, डॉ भागीरथी भुआर्थ, डॉ तपन महंत, डॉ जितेंद्र शर्मा ( होम्योपैथी ), डॉ कौशल प्रसाद के साथ ही मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा. जिनमें हेमंत ठाकुर, रजनी कश्यप, कंवर, परदेशी राम ठाकुर, लक्ष्मी ने अपनी सेवाएं दी.
सड़क सुरक्षा माह के समापन में उत्कृष्ट काम करने वालों का सम्मान
आयुष विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि लोग पहले की अपेक्षा अब एलोपैथी छोड़कर आयुर्वेदिक चिकित्सा की तरफ जा रहे हैं. ये अच्छे संकेत हैं.