ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू, गांवों में शुरू हुआ जागरूकता अभियान - Corona vaccination in Dantewada

कोरोना की तीसरी लहर (third wave of Corona) से निपटने के लिए दंतेवाड़ा में तैयारी शुरू हो गई है. दंतेवाड़ा जिला प्रशासन (Dantewada District Administration) ने इसके लिए व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Dantewada) को कम करने वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए गांवों में विभिन्न तरह के अफवाह को दूर करने सरपंच-सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि बैठक कर रहे हैं. लोगों को किस तरह कोरोना के प्रति जागरूक कर सकते हैं इसपर रणनीति तैयार हो रही है.

Preparations begin third wave of Corona in Dantewada
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने दंतेवाड़ा में तैयारी शुरू
author img

By

Published : May 27, 2021, 5:56 PM IST

दंतेवाड़ा: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने और तीसरी लहर के लिए दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले के चारों ब्लॉकों में शासन-प्रशासन की मदद से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए खास रणनीति तैयार की गई है. कोरोना की जंग जीतने के लिए सरपंच-सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि गांवों में लगातार बैठक कर रहे हैं. बुधवार को गीदम हारमपारा में टीकाकरण को लेकर बैठक हुई. बैठक में गांव के अंतिम छोर तक टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई.

drop media here..

समझाने के बाद ग्रामीण वैक्सीन लगवाने आ रहे
गीदम हारमपारा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों के गांवों में टीकाकरण को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. हम गांव वालों को समझाते हैं कि कोरोना टीकाकरण से क्या फायदे हैं. अगर गांव वालों को हमारी बात समझ नहीं आती तो हम अपने उच्चाधिकारियों और सरपंच-सचिव के माध्यम से समझाने की कोशिश करते हैं. जिसका असर देखने को मिल रहा है. अब लोग अपने घरों से निकलकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. वैक्सीनेशन के माध्यम मे सही हम कोरोना संक्रमण को रोक सकते हैं. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी कर सकते हैं.

Vaccine wastage: CG Teeka का डाटा नहीं मान रहा केंद्र इसलिए आंकड़े गलत: CM बघेल

कई तरह के अफवाह के कारण नहीं लगवा रहे वैक्सीन

जनप्रतिनिधि मनीष सुराना ने कहा कि कोविड टीकाकरण को लेकर गांवों में कई भ्रमित करने वाली खबरें फैली हुई हैं. जैसे- कोरोना टीकाकरण से आदमी नपुंसक हो जाता है. उसके बच्चे नहीं होते. महिलाएं मां नहीं बन सकती. इस अफवाह को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने गांव-गांव में सरपंच सचिव के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शाही का मितानिन जनप्रतिनिधि और गांव के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक लेकर इन भ्रांतियों को दूर कर रहे हैं. वैक्सीन से होने वाले फायदों को ग्रामीणों को बताया जा रहा है.

दंतेवाड़ा: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने और तीसरी लहर के लिए दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले के चारों ब्लॉकों में शासन-प्रशासन की मदद से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए खास रणनीति तैयार की गई है. कोरोना की जंग जीतने के लिए सरपंच-सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि गांवों में लगातार बैठक कर रहे हैं. बुधवार को गीदम हारमपारा में टीकाकरण को लेकर बैठक हुई. बैठक में गांव के अंतिम छोर तक टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई.

drop media here..

समझाने के बाद ग्रामीण वैक्सीन लगवाने आ रहे
गीदम हारमपारा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों के गांवों में टीकाकरण को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. हम गांव वालों को समझाते हैं कि कोरोना टीकाकरण से क्या फायदे हैं. अगर गांव वालों को हमारी बात समझ नहीं आती तो हम अपने उच्चाधिकारियों और सरपंच-सचिव के माध्यम से समझाने की कोशिश करते हैं. जिसका असर देखने को मिल रहा है. अब लोग अपने घरों से निकलकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. वैक्सीनेशन के माध्यम मे सही हम कोरोना संक्रमण को रोक सकते हैं. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी कर सकते हैं.

Vaccine wastage: CG Teeka का डाटा नहीं मान रहा केंद्र इसलिए आंकड़े गलत: CM बघेल

कई तरह के अफवाह के कारण नहीं लगवा रहे वैक्सीन

जनप्रतिनिधि मनीष सुराना ने कहा कि कोविड टीकाकरण को लेकर गांवों में कई भ्रमित करने वाली खबरें फैली हुई हैं. जैसे- कोरोना टीकाकरण से आदमी नपुंसक हो जाता है. उसके बच्चे नहीं होते. महिलाएं मां नहीं बन सकती. इस अफवाह को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने गांव-गांव में सरपंच सचिव के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शाही का मितानिन जनप्रतिनिधि और गांव के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक लेकर इन भ्रांतियों को दूर कर रहे हैं. वैक्सीन से होने वाले फायदों को ग्रामीणों को बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.