दंतेवाड़ा: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने और तीसरी लहर के लिए दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले के चारों ब्लॉकों में शासन-प्रशासन की मदद से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए खास रणनीति तैयार की गई है. कोरोना की जंग जीतने के लिए सरपंच-सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि गांवों में लगातार बैठक कर रहे हैं. बुधवार को गीदम हारमपारा में टीकाकरण को लेकर बैठक हुई. बैठक में गांव के अंतिम छोर तक टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई.
समझाने के बाद ग्रामीण वैक्सीन लगवाने आ रहे
गीदम हारमपारा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों के गांवों में टीकाकरण को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. हम गांव वालों को समझाते हैं कि कोरोना टीकाकरण से क्या फायदे हैं. अगर गांव वालों को हमारी बात समझ नहीं आती तो हम अपने उच्चाधिकारियों और सरपंच-सचिव के माध्यम से समझाने की कोशिश करते हैं. जिसका असर देखने को मिल रहा है. अब लोग अपने घरों से निकलकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. वैक्सीनेशन के माध्यम मे सही हम कोरोना संक्रमण को रोक सकते हैं. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी कर सकते हैं.
Vaccine wastage: CG Teeka का डाटा नहीं मान रहा केंद्र इसलिए आंकड़े गलत: CM बघेल
कई तरह के अफवाह के कारण नहीं लगवा रहे वैक्सीन
जनप्रतिनिधि मनीष सुराना ने कहा कि कोविड टीकाकरण को लेकर गांवों में कई भ्रमित करने वाली खबरें फैली हुई हैं. जैसे- कोरोना टीकाकरण से आदमी नपुंसक हो जाता है. उसके बच्चे नहीं होते. महिलाएं मां नहीं बन सकती. इस अफवाह को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने गांव-गांव में सरपंच सचिव के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शाही का मितानिन जनप्रतिनिधि और गांव के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक लेकर इन भ्रांतियों को दूर कर रहे हैं. वैक्सीन से होने वाले फायदों को ग्रामीणों को बताया जा रहा है.